प्रशासनिक

आबूरोड में अफसरों की टीम भेजकर काम करवाऊंगा : मंत्री शांति धारीवाल

विधायक संयम लोढा ने अभियान की प्रगति को लेकर विधानसभा में पूछा सवाल

स्वायत्त शासन मंत्री ने माना प्रशासन शहरों के संग अभियान में आबूरोड नगरपालिका में नही हुआ काम

सिरोही, 22 सितम्बर। राजस्थान विधानसभा में विधायक संयम लोढा के सिरोही जिले में प्रशासन शहरो के संग अभियान की कार्य प्रगति को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने यह स्वीकार किया कि आबूरोड नगरपालिका में प्रशासन शहरो संग अभियान कमजोर रहा है। आबूरोड नगरपालिका में अभियान के तहत काम नही हुआ है। मंत्री ने कहां कि अफसरों की टीम भेजकर आबूरोड नगरपालिका के लंबित कार्यो को करवायेंगे। विधानसभा में विधायक संयम लोढा आबूरोड नगरपालिका के हाल बयान करते हुए कहां कि 2 साल में 16 अधिशाषी अधिकारी बदले गये और अभी भी अधिशाषी अधिकारी का पद खाली है। तहसीलदार आबूरोड को कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी लगा रखा है। विधायक लोढा ने विधानसभा में अवगत कराया कि इस संबंध में सिरोही जिला कलक्टर ने अभियान में आबूरोड की धीमी गति को लेकर मुख्यमंत्री सचिव कुलदीप रांका को पत्र भी लिखे लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई सुधार नही हुआ।

विधायक संयम लोढा ने विधानसभा में प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत आबूरोड नगरपालिका में लंबित प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि पालिका में पट्टे संबंधी आवेदन 468, 402 प्रकरण लंबित, भवन निर्माण संबंधी प्रकरण आवेदन 360, लंबित 179, भवन मानचित्र प्रकरण 89 आवेदन, लंबित प्रकरण 58, नाम हस्तांतरण के आवेदन 265, लंबित प्रकरण 117, जन्म मृत्यु पंजीयन आवेदन 2986, लंबित प्रकरण 1128, भूमि उप विभाजन के 17 आवेदन में से पूरे 17 ही लंबित, 69 ए पट्टा आवेदन 124, लंबित आवेदन 84, स्टेट ग्रांट एक्ट में पट्टा आवेदन 340, लंबित 314, खांचा भूमि आवंटन आवेदन 31, लंबित 27 इस तरह नगरपालिका आबूरोड में कुल आवेदन 4680 प्राप्त हुए जिनमें 2326 प्रकरण अभी तक लंबित है।

जिले की नगरपालिकाओं में 4188 प्रकरण लंबित -

विधायक संयम लोढा के प्रश्न पर मंत्री धारीवाल ने जवाब देते हुए कहां कि सिरोही जिले की नगरपालिका में 19 फरवरी 2022 तक सिरोही जिले की नगरपालिकाओ में पट्टा संबंधी प्रकरण के आवेदन 6239, निस्तारण 4908, लंबित 1323, भवन निर्माण प्रकरण आवेदन 756, निस्तारण 633, लंबित 123, नाम हस्तांतरण कुल आवेदन 956, निस्तारण 823, लंबित 133, भूखंडो उप विभाजन आवेदन 101, निस्तारण 98, लंबित 3, खांचा भूमि आवंटन आवेदन 138, निस्तारण 98, लंबित 40, लीज से संबंधी मामले के आवेदन 88, निस्तारण 76, लंबित 12, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना आवेदन 5064, निस्तारण 3589, लंबित 1475, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के आवेदन 31, निस्तारण 31, जन्म मृत्यु आवेदन 7884, निस्तारण 6805, लंबित 1079, अन्य विभागो संबंधित आवेदन 9320, निस्तारण 9329 इस तरह सिरोही जिले की सभी नगरपालिकाओं में प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत 30569, निस्तारण 26381, लंबित 4188 प्रकरण है।धारीवाल ने कहां कि आबूरोड को छोडकर बाकी सिरोही जिले की बाकी सभी नगरपालिकाओं में अच्छा काम हुआ है। आबूरोड नगरपालिका में अभियान के तहत कार्य नही हुआ है उसमें जल्दी सुधार लायेंगे।

लोढा ने जोनल प्लान की स्वीकृति को लेकर पूछा सवाल

विधायक संयम लोढा ने विधानसभा में प्रश्न पूछा कि जिले की किस किस कस्बे में जोनल प्लान स्वीकृत किया गया है इस पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब देते हुए बताया कि आबूरोड की पालिका व न्यास क्षेत्र का मास्टर प्लान में जोनल प्लान स्वीकृत होकर नोटिफाई हो चुका है।

Categories