पोषण माह के पूर्व प्रचार कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
सिरोही,15 सितंबर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय,सिरोही के द्वारा ग्राम पंचायत आपरीखेडा के वीर बाला काली बाई भील आवासीय छात्रावास परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के सहयोग से गुरुवार को राष्ट्रीय पोषण थीम पर पूर्व प्रचार जागरूकता कार्यक्रम पर बैठक एवं पोष्टिक आहार डिश, बोरी रेस, पैन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवडा,वरिष्ठ योग शिक्षक भीक सिंह भाटी,कार्यवाहक प्रधानाचार्य महावीर सिंह छात्रावास अधिक्षिका श्रीमति प्यारी देवी गरासिया उपस्थित थे। पूर्व प्रचार कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवडा ने कहा कि कुपोषण मुक्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः मुख्य कार्यक्रम में पिंडवाडा- आबू समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, आबूरोड प्रधान नितिन बंसल व सरपंचगण एवं अधिकारीगण भाग लेगे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।