राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों का ब्लाॅकों में हुआ समापन समारोह
सिरोही, 15 सितम्बर। खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निखारने और खेलों के विकास को लेकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समापन के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना रहा। इस समापन के अवसर पर जन प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी एंव ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
ब्लाॅक आबूरोड व रेवदर में जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल, क्षेत्रीय विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित समेत प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा, पंचायतीराज संस्थान इत्यादी ने कब्बडी का पूरा मैच को देखा एवं शाम को समापन कार्यक्रम में भाग लिया व अव्वल आने वाले खिलाडियों को पुरूस्कृत भी किया गया। जो टीम ब्लॉक स्तर पर विजय हुई है वहीं टीम जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी।
जिला खेल अधिकारी अशोक चैधरी ने बताया कि जारी परिणामनुसार ब्लाॅक आबूरोड में कब्बडी (पुरूष वर्ग) में विजेता मोरथला एवं उप विजेता खडात, कब्बडी (महिला वर्ग) में विजेता बहादुरपुरा व उप विजेता सांतपुर, इसी प्रकार बालीबाॅल (पुरूष वर्ग) मंे विजेता ओरिया व उप विजेता जाम्बुडी, बालीबाॅल (महिला वर्ग) में विजेता उपलागढ़, हाॅकी (पुरूष वर्ग) में विजेता किवरली व उप विजेता आमथला, हाॅकी (महिला वर्ग) में विजेता गिरवर, शुटिंग बाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता चनार व उप विजेता मावल, खो-खो (महिला वर्ग) में विजेता आवल व उप विजेता सांतपुर, टैनिस क्रिकेट बाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता किवरली व उप विजेता मावल, टैनिस क्रिकेट बाॅल (महिला वर्ग) में विजेता भैसासिंह रहे।
इसी प्रकार शिवगंज ब्लाॅक में कब्बडी (पुरूष वर्ग) में विजेता धु्रबाना व उप विजेता पोसालिया, कब्बडी (महिला वर्ग) में विजेता धु्रबाना व उप विजेता रोवाडा, टैनिस क्रिकेट बाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता केसरपुरा व उप विजेता अरठवाडा, टैनिस क्रिकेट बाॅल (महिला वर्ग) में विजेता रूखाडा व उप विजेता जोयला, बालीबाॅल (पुरूष वर्ग) मंे विजेता कैलाशनगर व उप विजेता केसरपुरा, बालीबाॅल (महिला वर्ग) मंे विजेता कैलाशनगर व उप विजेता पालडी एम., शुटिंग बाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता ओडा व उप विजेता धु्रबाना, खो-खो (महिला वर्ग) मंे विजेता केसरपुरा व उप विजेता उथमण, हाॅकी (पुरूष वर्ग) में विजेता उथमण व उप विजेता ओडा और हाॅकी (महिला वर्ग) में विजेता भेव व उप विजेता वाण रहा।
पिण्डवाडा ब्लाॅक में वालीबाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता धनारी व उप विजेता भावरी, वालीबाॅल (महिला वर्ग) में विजेता रोहिडा व उप विजेता भावरी, शुटिंग वालीबाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता भावरी व उप विजेता नितोडा, हाॅकी (पुरूष वर्ग) में विजेता वीरवाडा व उप विजेता अजारी, हाॅकी (महिला वर्ग) में विजेता वाटेरा व उप विजेता अजारी, खो-खो (महिला वर्ग) में विजेता कोजरा व उप विजेता उन्दरा, कब्बडी (महिला वर्ग) में विजेता आपरी खेडा व उप विजेता भूला, टैनिस क्रिकेट बाॅल (महिला वर्ग) में विजेता आदर्श डूगंरी व उप विजेता लौटाना रहा।
रेवदर ब्लाॅक में कब्बडी (पुरूष वर्ग) में विजेता मगरीवाडा व उप विजेता रेवदर, कब्बडी (महिला वर्ग) में विजेता मारोल व उप विजेता डबाणी, वालीबाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता सोरडा व उप विजेता जेतावाडा, वालीबाॅल (महिला वर्ग) में विजेता उडवारिया व उप विजेता अनादरा, हाॅकी (पुरूष वर्ग) में विजेता उडवारिया व उप विजेता सनवाडा, हाॅकी (महिला वर्ग) में विजेता उडवारिया व उप विजेता दोलपुरा, टैनिस क्रिकेट बाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता सिरोडी व उप विजेता जोलपुर, टैनिस क्रिकेट बाॅल (महिला वर्ग) में विजेता उडवारिया व उप विजेता मंडार, शुटिंग बाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता पामेरा व उप विजेता लूणोल, खो-खो (महिला वर्ग) में विजेता डबाणी व उप विजेता दोलपुरा रहा।
सिरोही ब्लाॅक में कब्बडी (पुरूष वर्ग) में विजेता सिन्दरथ व उप विजेता मण्डवारिया, कब्बडी (महिला वर्ग) में विजेता मण्डवारिया, हाॅकी (पुरूष वर्ग) में विजेता रामपुरा व उप विजेता मेर माण्डवाडा, हाॅकी (महिला वर्ग) में विजेता मेर माण्डवाडा व उप विजेता रामपुरा, खो-खो (महिला वर्ग) में विजेता सनपुर व उप विजेता गोयली, शुटिंग बाॅल (पुरूष वर्ग) में विजेता गोल व उप विजेता वराडा, टैनिस क्रिकेट बाॅल (पुरूष वर्ग) में बालदा व उप विजेता मेर माण्डवाडा, टैनिस क्रिकेट बाॅल (महिला वर्ग) में बालदा व उप विजेता कालन्द्री, वाॅलीबाल (पुरूष वर्ग) में भूतगांव व उप विजेता रामपुरा, वाॅलीबाल (महिला वर्ग) में विजेता मनोरा व उप विजेता खाम्बल रहा। जबकि पिंडवाडा ब्लाॅक में कल समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।