सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में मिली कामयाबी जिला अस्पताल को मिला लक्ष्य सर्टिफिकेट
भारत सरकार ने दिया जिला अस्पताल को लक्ष्य सर्टिफिकेट
सिरोही– जिला चिकित्सालय हुआ लक्ष्य प्रमाणित भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संचालित लक्ष्य कार्यक्रम के अंर्तगत सिरोही जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज, सिरोही से संलग्न जिला चिकित्सालय के प्रसव कक्ष को गुणवत्ता के क्षेत्र में 93 प्रतिशत एवं मेटरनिटी ओटी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर लक्ष्य प्रमाणित घोषित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की जिला अस्पताल के प्रसव कक्ष एवं मेटरनिटी ओटी का दिनांक 18-19 जुलाई 2022 को भारत सरकार की टीम के सदस्यों द्वारा गहन मूल्यांकन किया गया। जिसकी आधार पर गुणवत्ता के मापदंडो को पूर्ण करने पर लक्ष्य प्रमाणित होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. ललित रैगर, पीएमओ डॉ. ए. के. मौर्या एवं एमसीएच विंग इंचार्ज डॉ. उषा चौहान के नेतृत्व में कार्यरत समस्त चिकित्सा अधिकारियो, नर्सिंग स्टाफ एवं सफाई कर्मियों के सार्थक प्रयासों से यह सफलता मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की जिला चिकित्सालय के प्रसव कक्ष एवं मेटरनिटी ओटी का लक्ष्य प्रमणित होना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सिरोही के लिए गौरव पूर्ण उपलब्धि है। गौरतलब है कि लक्ष्य प्रमाणित किये जाने पर प्रत्येक वर्ष 3-3 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दोनों विभागों (प्रसव कक्ष एवं मेटरनिटी ओटी) को तीन वर्ष के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान दी जाती है। जिसका प्रति वर्ष मूल्यांकन एवं आंकलन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है। लक्ष्य मूल्यांकन हेतु कार्ययोजना बनवाने में सीएमएचओ सिरोही एवं यूएनएफपीए जिला सलाहकार डॉ. गिरीश माथुर का विशेष सहयोग रहा।