खेल

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता : ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 तक

सिरोही, 06 सितम्बर। युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार तथा राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में ग्र्रामीण स्तर पर खेलों का माहौल बनाने एवं अधिक से अधिक संख्या में जन मानस को जोडने तथा प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर आगे लाने के प्रयास में सफलता की पहली सीढी पार करते हुए ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 सितम्बर तक विभिन्न पंचायत समितियों में किया जायेगा।

युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् जयपुर तथा जिला प्रशासन सिरोही के निर्देशन में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं शिक्षा विभाग के तत्वावधान में ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन निम्नानुसार किया जायेगा।

सिरोही ब्लाॅक में वालीबाल ग्राम पंचायत डोडुआ, कबड्डी ग्राम पंचायत मण्डवारिया, क्रिकेट ग्राम पंचायत मोहब्बत नगर हाॅकी एवं खो-खो ग्राम पंचायत मेर माण्डवाडा तथा शूटिंग वालीबाल ग्राम पंचायत गोल में होगा। पिण्डवाडा ब्लाॅक के समस्त खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत झाडोली में होगा। आबूरोड के समस्त खेलों का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (दरबार स्कूल) में होगा। शिवगंज के समस्त खेलों का आयोजन शिवगंज स्टेडियम एवं उथमण में होगा। रेवदर के कबड्डी पुरूष भेरूगढ, महिला वर्ग की जीरावल, खो-खो रेवदर, टेनिस व क्रिकेट मण्डार, हाॅकी सिरोडी, शूटिग वालीबाल दांतराई, वाॅलीबाल पुरूष लूणोल, महिला वर्ग की लूणोल में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रतियोगिता श्रीमती टी. शुभमंगला ने बताया कि ब्लाॅक शिवगंज में 2100 सिरोही में 2100 रेवदर 2400 आबूरोड 2000 तथा पिण्डवाडा में करीब 2700 बालक/बालिकाए विभिन्न खेलों में भाग लेगी। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले समस्त खिलाडियों को राज्य सरकार द्वारा खेल पोशाक प्रदान की जा रही है। इसके लिए सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में खेल पोशाक का वितरण ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन से पूर्व किया जायेगा।

सिरोही एवं शिवगंज विधायक संयम जी लोढा द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के शुभकर के साथ राज्य सरकार द्वारा प्रदान कि जाने वाली खेल पोशाक को लांन्च किया। ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए समस्त पंचायत समितियों में खेल मैदान युद्ध स्तर पर प्रशासन द्वारा तैयार करवाये जा रहे हैं। जिला खेल अधिकारी अशोक चैधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबाल, हाॅकी, टेनिसबाल क्रिकेट, शूटिंगवालीबाल तथा खो-खो में आयोजित होगें।

Categories