खेल

जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री में संभाग स्तरीय खो-खो का टूर्नामेंट हुआ आगाज

जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री में नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खो-खो टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ| अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ग की इन प्रतियोगिताओं में जयपुर संभाग के 6 संकुल की टीमें जिनमें हरियाणा ,दिल्ली एवं राजस्थान राज्य के खिलाडी भाग ले रहे है उनमें करनाल प्रथम, करनाल द्वितीय, जयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय तथा उदयपुर प्रथम व उदयपुर द्वितीय शामिल है| प्रत्येक संकुल से 33 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं|

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला कोषाधिकारी सुश्री अलका सिंह तथा विशिष्ट अतिथि कालन्द्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी श्री एन डी चारण रहे | प्राचार्य श्री पी सेलवम ने पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया | सर्वप्रथम सभी जिलों से आए विद्यार्थियों ने ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया| उसके पश्चात सुरेखा एवं ग्रुप द्वारा स्वागत गीत गाया गया एवं कालबेलिया नृत्य द्वारा राजस्थानी संस्कृति का परिचय दिया गया और विद्यार्थियों द्वारा शपथ ली गई| मुख्य अतिथि सुश्री अलका सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन आता है और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए| विशिष्ट अतिथि श्री एन डी चारण ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है अतः फिटनेस के लिए खेल खेलना जरूरी है एवं मुख्य अतिथि द्वारा इन खेलों के प्रारंभ की घोषणा की गई| सर्वप्रथम उद्घाटन खेल अंडर 14 वर्ग में करनाल- द्वितीय बनाम जयपुर- द्वितीय एवं अंडर 17 वर्ग में करनाल द्वितीय बनाम उदयपुर -प्रथम के मध्य खो –खो का मैच हुआ | विभिन्न राजकीय विद्यालयों से उपस्थित श्री परबत सिंह, श्री विरेंद्र सिंह, श्री नगाराम, श्री महेंद्र सिंह, श्री शम्भु सिंह और श्री ओटा राम इन मैचों में निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं| कार्यक्रम के अंत में श्री जगदीश प्रसाद पीजीटी हिंदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया| मंच संचालन श्री भवानी सिंह पीजीटी अंग्रेजी एवं राजाराम वैष्णव टीजीटी हिंदी ने किया|

Categories