स्वास्थ्य

मौसमी बीमारियों की नियंत्रण, बचाव, रोकथाम की जागरूकता के लिए चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण

सिरोही- जिले में मच्छर जनित रोग व मौसमी बीमारियों की नियंत्रण, बचाव, रोकथाम की जागरूकता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण कर जागरूकता के बारे में जानकारी दी।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दिलराज मीना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहीडा ब्लॉक पिण्डवाड़ा का निरीक्षण कर मच्छर जनित रोग व मौसमी बीमारियों की नियंत्रण, बचाव, रोकथाम की जागरूकता की जानकारी दी। उन्होंने चिकित्सा संस्थान की ओपीडी, वार्ड, स्टोर रूम का निरीक्षण कर सुधार के लिए निर्देश चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को दिया।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दिलराज मीना ने ग्राम स्तर पर आशा व एएनएम की टीमें बनाकर घर-घर सर्वे करने व सर्वे के दौरान कूलर, टंकी, परिंडे, गमले की ट्रे, फुलदान, पुराने टायरो एंव कबाड आदि को चेक कर लावार् नष्ट किया जाए। मौके पर ही बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिका बनाई जाएगी व लावार् का प्रदशर्न कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। चिकित्सक अधिकारी प्रभारी को अपने क्षैत्र में भ्रमण किया जाना सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। इस दौरान एपीडिमियोलॉजिस्ट धन्नीराम झा साथ रहे।

 

Categories