मुख्यमंत्री द्धारा सिरोही जिले की दो सडकों समेत 3324 करोड़ की लागत से 113 सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया
सिरोही जिले की दो सडकों का किया शिलान्यास
सरूपगंज -कालन्द्री सडक 26 किमी चैडाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य लागत 15.60 करोड
रेवदर जसवन्तपुरा सडक 14 किमी सुदृढीकरण कार्य लागत 895.00 लाख रूपए
सिरोही, 1 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) गुरुवार को विडियो कांफे्रस के माध्यम से प्रदेशभर में 3324 करोड़ की लागत और 3063 किलोमीटर की लंबाई की 113 सड़कों के उन्नयन व पुलों तथा आरओबी निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति सा.नि.विभाग मंत्री भजन लाल जाटव एवं सिरोही-शिवगंज विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा की रही।
विधायक संयम लोढा (CM Advisor MLA Sanyam Lodha) के अथक प्रयासों से सडकों का उन्नयन और नई सडकों का निर्माण के तहत जिले में दो सडकों यथा सरूपगंज -कालन्द्री एवं रेवदर - जसंवतपुरा का शिलान्यास संभव हो पाया। जिसमंें जिले के स्वरूपगंज कालन्द्री सडक किमी 18/0 से 26/0 व 29/0 से 43/0 व 47/0 से 51/0 तक 26 किमी चैडाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य लागत 15.60 करोड एवं रेवदर जसवन्तपुरा सडक किमी. 8/0 से 22/0 तक 14 किमी सुदृढीकरण कार्य लागत 895.00 लाख रूपए के कार्यो का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्धारा किया गया।