खास खबर

दूधिया व लाखेलाव लबालब, नही हटा झोप नाले से मलबा, गन्दा पानी कर रहा तालाब को अपवित्र

सिरीहीवाले न्यूज ब्यूरो
हरीश दवे

सिरोही। मध्य रात्रि से बरस रही झमझम बारिश से पूरे जिले में नदी नाले उफान पे है और तालाबो में जल की आवक हो रही है पर दुर्भाग्य है देंवनगरी सिरोही का जिसके कालकाजी, मानसरोवर, अखेलाब तालाब में वर्षा जल की पर्याप्त आवक नही हुई पर पुराना बस स्टेंड लाखेलाव तालाब व दूधिया तालाब लबालब भर गए है। जिससे नगर वासी हर्षित है। हालांकि सभी तालाबो में सिल्ट जमा है व आज ही दिवंगत हुए जिला जल बिरादरी के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्र सुराणा ने जल बिरादरी का गठन कर नदी नाले, तालाब कुए बाबडियो के सरंक्षण का जन सहयोग से बीड़ा उठाया था और इसी अभियान में जिला जल बिरादरी ने तालाबो से बबूल हटाने व डिसिलटिंग का कार्य करवाया उसी का परिणाम है कि दूधिया, कालकाजी , लाखेलाव तालाबो में पानी की आवक हुई जिससे कुए बावड़ी हेंडपम्प रिचार्ज होंगे व नगर का वाटर लेवल बढ़ेगा।

जल बिरादरी के सचिव हरीश दवे ने लाखेलाव तालाब के लबालब होने व इसके सरंक्षन पर बल देने का नगर वासियो का आव्हान किया कि दुख का विषय है कि तालाब में दूषित पानी तालाब के शुद्ध जल को खराब कर रहा है व नगर परिषद प्रशासन को दर्जनों बार कहने के बावजूद तालाब के आवक मार्ग से न तो पड़ा मलबा हटाया गया न एलएनटी के ठेकेदार ने किसी भूमाफिया के कब्जे करने के निमित्त डाले पत्थर व अतिक्रमन हटाये गए तालाबो में गंदगी व कचरा न डालने की अपील जनता से करते हुए कहा कि जिला जल बिरादरी ने लाखेलाव तालाब गोद लिया है और हमारे दिवंगत अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश जी सुराणा के स्वप्न को साकार करते हुए नगर वासी इस पवित्र तालाब का हर हाल में सरंक्षण करेंगे।

Categories