खेती

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 31 अगस्त तक ईकेवाईसी करवाना आवश्यक

सिरोही, 22 अगस्त। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों को अपने खाते का ई-केवाईसी दिनांक 31 अगस्त तक करना अनिवार्य है। अतः जिले के समस्त पी.एम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वो अपने खाते में ई-मित्र अथवा संबंधित ग्राम पंचायत के सीएससी/ई-मित्र पर जाकर ई-केवाईसी अनिवार्यतः करवा लेवंे। अन्यथा भारत सरकार द्वारा आगामी 12वीं किस्त उनके खाते में स्थानान्तरित किया जाना संभव नही होगा। ई-केवाईसी सत्यापन ओ.टी.पी द्वारा पीएम किसान पोर्टल एवं एप के माध्यम से अपने मोबाईल पर निशुल्क भी किया जा सकता है।

जिला नोडल अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 50000 किसानों के ई-केवाईसी पेंडिंग है। समस्त लाभार्थी किसान भाई शीघ्रता पूर्वक ई-केवाईसी संबंधी कार्य सम्पन्न करावें ताकि उन्हे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अनवरत रूप से प्राप्त होता रहे।

Categories