पिण्डवाड़ा

आजादी के 75 वर्ष बाद भी अजारी का नवा अरट विकास से कोसो दूर

विकास के लिए तरस रहा है वार्ड संख्या 15 नवा-अरट, देश आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ध्यान आकर्षित नहीं किया जा रहा है : राकेश रावल

सिरोहीवाले न्यूज

सिरोही। पिंण्डवाड़ा के अजारी उपखंण्ड कार्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत अजारी के अधीन ग्राम नवा-अरट में पंचायत ने 75 वर्ष में एक बार भी इस गांव के विकास पर ध्यान नही दिया, जबकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा गांवों के विकास करने की बात कही जाती है। आजादी के इतने साल बाद भी इस गांव में 1 इंच सीसी रोड नहीं बना गांव में कोई विकास नहीं हुआ समस्याएं जस की तस हैं।

ज्ञात हो कि के पंचायती राज, विधानसभा व लोकसभा के चुनाव आते हैं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गांव में विकास करने की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, परंतु सब खोखला साबित हो रहा है। जबकि ग्रामीणों द्वारा सांसद, विधायक एवं जिला प्रशासन से गांव के ग्रामीण विकास की मांग कर चुके हैं। फिर भी विकास की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों को आने जाने में काफी समस्या पैदा हो रही है।

Categories