एस. पी. नर्चर स्कूल में यूनिटी इन डाइवर्सिटी थीम पर मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
सिरोही। शहर के एस. पी. नर्चर स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में 76वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत निदेशक आदित्य पटनी द्वारा ध्वजारोहण से की गई । स्कूल प्रमुख श्वेता सिसोदिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना सन्देश दिया गया । उसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा एल.के.जी. के बच्चों ने क्लैप योर हैंड व एच.के.जी. के बच्चों ने वंदे मातरम और सुनो गौर से दुनिया वालों पर डांस किया ।
कार्यक्रम प्रभारी राहुल माली के अनुसार आज़ादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए महोत्सव यूनिटी इन डाइवर्सिटी अर्थात अनेकता में एकता की थीम पर हमारे देश की विभिन्न राज्यों, उनकी वेशभूषा, संस्कृति एवं भाषा आदि से सभी को रुबरू करवाया, जिसमे मानव- प्रियांशी द्वारा मराठी, प्रिंस -तनिष्का द्वारा कन्नड़, तक्ष - आराध्या - प्रनाक्षी द्वारा गुजराती, अवनी - इशिता द्वारा गढ़वाली, सिद्धि- यश द्वारा तमिल, लावण्या - उमंग द्वारा बंगाली, अंबर द्वारा पंजाबी, सुशांत - श्रेष्ठा ईसाई संस्कृति, अनन्या - प्रियांशु द्वारा उत्तर प्रदेश एवं बिहार, शौर्य - पहल द्वारा राजस्थानी, अभ्युदय कृपांशी ने हमारे देश की विभिन्न भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। मनस्वी द्वारा भारत माता व निहान ने गांधी जी का किरदार निभाया ।
निदेशक आदित्य पटनी ने यूनिटी इन डाइवर्सिटी कार्यक्रम के बारें ने बताते हुआ कहा कि यह सिरोही शहर में पहला आयोजन है जब 5 से 8 साल के बच्चों द्वारा 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में एक मंच से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है । यह आयोजन इसलिए भी विशेष रहा चूकि यह आयोजन सर्वधर्म मंदिर परिसर में किया गया जो स्वयं राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का प्रतीक है ।
प्रभारी सरोज शर्मा के अनुसार सत्यपाल, सुशांत, उमंग, सार्थक ने भाषण व द्विजराज द्वारा कविता पाठ किया गया । मंच संचालन अरुणा सुथार ने किया। इस दौरान स्कूल सदस्य अनीता डांगी, शीतल वेदी, मिशा खत्री, कल्पना नौटियाल, डिंकल रावल, अनीता चौहान ने सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई ।