खास खबर

राजस्थान समग्र शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन का कार्यक्रम घोषित

सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे, सिरोही

सिरोही। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों एवं कार्मिकों की लंबित मांगों एवं प्रकरणों के समाधान को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन का ऐलान किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिगार के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कर शिक्षको एवं कार्मिकों के लंबित प्रकरणों, मांगों के तत्काल समाधान की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए संभाग प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, उनको संबंधित शिक्षा संभाग मै लोकतांत्रिक गांधीवादी आंदोलन के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

इसी प्रकार जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री संबंधित जिले के प्रभारी एवं सह प्रभारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग प्रभारी नारायण सिंह भाटी एवं सह प्रभारी नारायणलाल भट को बनाया गया है। इसी प्रकार पाली संभाग के लिए मांगीलाल परमार को प्रभारी एवं प्रकाश राजपुरोहित तथा सुनील गुप्ता को सह प्रभारी बनाया गया है। भरतपुर संभाग के लिए प्रभारी डालूराम मीणा रहेंगे वही सह प्रभारी रूप सिंह मीणा को बनाया गया है उदयपुर संभाग के लिए प्रभारी के रूप में महेश जोशी तथा सह प्रभारी के रूप में खैमराज नागदा व नरेंद्र पाल सिंह राणावत को लगाया गया है। कोटा संभाग प्रभारी यशवीर सिंह चौहान एवं सह प्रभारी मुवबसर अली रहेंगे। अजमेर संभाग प्रभारी के लिए रामधन बैरवा एवं सह प्रभारी दिनेश तिवारी तथा सरोज राठौर को नियुक्त किया गया है इसी क्रम में बीकानेर संभाग प्रभारी के मोहन स्वामी एवं सह प्रभारी वह हुकंमचद सेन रहेंगे । चुरू संभाग प्रभारी के लिए जिम्मेदारी विक्रम सिंह एवं सह प्रभारी के लिए चंदा राम देवेंद्र को जिम्मेदारी दी गई है तथा जयपुर संभाग के लिए प्रभारी के रूप में रामनिवास जाखड तथा सहप्रभारी रतनलाल समोता को बनाया गया है । प्रदेश के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिगार, प्रदेश मुख्यमंत्री हरीश चंद्र प्रजापति एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा बागडोर संभालेंगे ।

Categories