खास खबर

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति जिला स्तरीय बैठक प्रथमेश गार्डन में संपन्न

सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे

सिरोही। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राज्य प्रभारी विनोद पारीख, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी समंदर सिंह एवं पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी नरेंद्र परिहार के आतिथ्य में वेदोच्चार के मध्य हुआ ।

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । जिसमें भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हुक्मीचंद लखारा एवं जिला संरक्षक के नाते विक्रम सिंह झाला को मनोनीत किया गया।

राज्य प्रभारी विनोद पारीख ने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की कार्यविधि की जानकारी देते हुए जिले की समस्त इकाइयों एवं कार्यकारिणी गठन का दायित्व जिला समिति को दिया तथा जिले भर में आयुर्वेद, योग कक्षाएं, यज्ञ परंपराएं, प्राकृतिक चिकित्सा एवं प्राणायाम को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया। समस्त तहसीलों में तहसील इकाइयों का गठन कर, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर तिरंगा यात्रा संपन्न कराने का भी आह्वान किया ।

पतंजलि योगपीठ के राज्य प्रभारी समंदर सिंह द्वारा पतंजलि की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी एवं जिले में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी गई ।

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह द्वारा जिले में घर घर योग, प्राणायाम, ध्यान, प्राकृतिक चिकित्सा एवं यज्ञ थेरेपी, के माध्यम से जनजीवन स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया । योग गुरु पूज्य बाबा रामदेव के संकल्प को दोहराते हुए योग के माध्यम से असाध्य बीमारियों का भी निवारण पर भी चर्चा हुई ।

इस अवसर पर योग प्रचारक राजेंद्र सिंह नरूका, योग शिक्षक रमेश कुमार, योग प्रेमी गणपत सिंह देवड़ा, राजेंद्र सिंह राठौड़, ओंकार सिंह उदावत, विजय पाल सिंह सहित पतंजलि के अन्य दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Categories