टेक नॉलेज

घर-घर जाकर दवाई का छिड़काव व आयुर्वेदिक दवाई दे रही है राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम

सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस

सिरोही। समीपवर्ती पिण्डवाड़ा क्षेत्र के विरवाड़ा व आसपास क्षेत्र में लंपी स्कीन डीजिज वायरस से पीड़ित गोवंशों के बचाव को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रांत अध्यक्ष राकेश राजगुरु के निर्देशानुसार गोपाल पुरोहित व अवतार सिंह सुलतान सिह विरोली के नेतृत्व में सात टीमें गठित की है। जो अलग-अलग गांवों, जंगलों व आसपास के क्षेत्र व घरों में भेजकर देशी इलाज फिटकरी का पानी, डेटोल स्प्रे, हल्दी काली मिर्च व गुड़ मिलाकर दवाओं का भामाशाहों व युवाओं की मदद से दे रहे है। जिसमें राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ता, हुक्म सिह वीरवाड़ा, जिगर राजपुरोहित, राजू मेघवाल, वीणा रावल, गोपाल राजपुरोहित,अवतार सिह, पूनम सिह राणावत, जगदीश देवासी सहित कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

Categories