स्वास्थ्य

भटाना अस्पताल का गुणवत्ता आश्वासन मानक टीम ने किया निरीक्षण, जांची स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी

सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे, सिरोही

सिरोही। राज्यस्तरीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक  स्वास्थ्य केन्द्र भटाना में पहुंची। निरीक्षण दल में अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


राज्यस्तरीय गुणवत्ता आश्वासन मानक ने अस्पताल के वार्ड, फार्मेसी, स्टोर रूम, लैब रूम का निरीक्षण किए। टीम में ललित सिंह झाला डीपीएम बांसवाड़ा, अनूपसिंह हेल्थ मैनेजर जालोर, वैष्णवी सुंदरी, डॉ. महेश गौतम, डिप्टी सीएमएचओ, डॉ. विवेक कुमार आरसीएचओ, डॉ. गिरीश माथुर, नरेश कुमार डीपीएम सिरोही साथ रहे। टीम ने प्रसूति वार्ड में महिलाएं एवं उनके बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जाना। दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपस्थित फार्मेसिस्ट से दवाओं के नाम एवं कौन सी दवा, किस बीमारी के लिए हैं, यह भी जाना। इसके बाद वैक्सीन स्टोर का जायजा लेकर वहां उपस्थित नर्सों से वैक्सीन के बारे में जानकारी प्राप्त किए। वैक्सीन में रखे कोल्ड स्टोरेज की खराब होने की स्थिति में उसके सुधार के बारे में भी जाना।

Categories