राजस्थान

परिपत्र के जारी होने से पूर्व बीए एडिशनल धारियों को पदोन्नति में शामिल करने की मांग

सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे, सिरोही

सिरोही। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिगार ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर वरिष्ठ अध्यापक पद पर पदोन्नति हेतु परिपत्र जारी होने से पूर्व बीए एडिशनल कर चुके अथवा बीए एडिशनल में प्रवेश ले चुके सभी अध्यापकों को वरिष्ठ अध्यापक पद पर पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल करने की मांग उठाई है। उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राध्यापक पद पर पदोन्नति हेतु अधिस्नातक में प्रथक विषय होने पर भी 3 अगस्त 2021 से पूर्व अधिस्नातक अर्जित कर चुके अभ्यर्थियों अथवा प्रवेश ले चुके अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की गई है।अत: समान प्रकरण होने के बावजूद वरिष्ठ अध्यापक पद पर पदोन्नति हेतु  इसी तरह से शासन की कार्यवाही दिनांक 24 मार्च 2022 से पूर्व अतिरिक्त विषय में एडिशनल स्नातक कर चुके अथवा अतिरिक्त विषय में स्नातक हेतु प्रवेश ले चुके कार्मिकों को भी छूट प्रदान की जा कर एक समान न्याय एवं राहत दी जानी चाहिए। अन्यथा यह संपूर्ण मामला माननीय उच्च न्यायालय में जा सकता है, जिससे मुख्यमंत्री की पदोन्नति देने की महती योजना अटक सकती है। इस संबंध में उन्होंने विभिन्न साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, निदेशक स्कूल शिक्षा, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग समेत उच्चाधिकारियों से एक समान प्रकरण में एक समान न्याय दिलवाकर वरिष्ठ अध्यापक पद पर 24 मार्च 2022 से पूर्व अर्जित कर चुके अथवा प्रवेश ले चुके एडिशनल स्नातक विषय के अभ्यर्थियों को पदोन्नति में शामिल करने की मांग की है, अन्यथा की स्थिति में अदालत मैं याचिका दायर करने एवं आंदोलन की चेतावनी दी है।।

Categories