स्वास्थ्य

हैल्दी लीवर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर सिरोही सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

हैल्दी लीवर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. राजेश कुमार को मिला राज्यस्तरीय सम्मान, विश्व हेपेटाइटिस दिवस राज्य स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया समानित।

सिरोहोवाल ब्यूरो ऑफिस
हरीश दवे, सिरोही

सिरोही। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्वकांक्षी योजना 'निरोगी राजस्थान अभियान' (Nirogi Rajasthan Scheme) का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को स्वस्थ व समृद्ध बनाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार (CMHO Dr. Rajesh Kumar) ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत हैल्दी लीवर अभियान 4 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक प्रदेश के साथ ही जिले भर मे आयोजित हुआ। अभियान में सिरोही जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकारी स्कूलों में तम्बाकू निषेध व हैल्दी लीवर को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ कार्यक्रम की सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य किया। राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में 28 जुलाई, 2022 विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल विभाग मंत्री श्री महेश जोशी के हाथों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिरोही की टीम को सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विवेक कुमार, बीसीएमओ पिण्डवाड़ा डॉ. भुपेंद्रप्रताप सिंह,  डॉ. दिलराज मीना, धनीराम झा जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट,  जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खाँ, देशबंधु शर्मा को सम्मानित किया गया।

Categories