प्रशासनिक

आबूरोड में जिला कलक्टर की अध्यक्षता मे आयोजित हुई उपखड स्तरीय जन सुनवाई

सिरोही, 09 जून। जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशांे की अनुपालना में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन पंचायत समिति के वी.सी. कक्ष में जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल (Sirohi Collector Dr Bhanwar Lal) की अध्यक्षता में किया गया। जन सुनवाई में जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने नागरिको /ग्रामीणों तथा आमजन की समस्याओं को सुना गया एवं दर्ज प्रकरणों का विभागवार संधारण कर मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को समस्याओ का निराकरण कर समाधान हेतु निर्देश प्रदान किये। उपखंड आबूपर्वत एवं आबूरोड की जन सुनवाई में 79 परिवाद दर्ज किये गये जिसमें से 23 राजस्व विभाग, 26 पंचायती राज विभाग, 04 विद्युत विभाग, 07 जलदाय विभाग, 03 पीडब्ल्यूडी विभाग, 05 नगरपालिका, 03 चिकित्सा विभाग समेत एक एक प्रकरण टीएडी, वन विभाग, पर्यटन विभाग के दर्ज किये गये एवं मौके पर ही 13 प्रकरणो का निस्तारण किया गया, शेष प्रकरणो को जिला कलक्टर ने त्वरीत गति से निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश प्रदान किये गये।

74 वर्षीय वृद्व महिला को मौके पर ही राहत प्रदान की गई- वासडा गांव की देवू बा पत्नि डोहू सिंह के दो जन आधार में नाम होने से काफी समय से पेंशन नही मिल रही थी, वहीं पेंशन गलत खाते में जमा होने से पेंशन की राशि वृद्व महिला को नही मिल रही थी, इस पर जिला कलक्टर ने प्रकरण की सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियो को निर्देश प्रदान किये उक्त महिला के दो जन आधार होने से एक जन आधार को निरस्त करने के लिए विकास अधिकारी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी को आॅनलाईन रिक्वेस्ट भेज कर हाथो-हाथ गलत जन आधार को निरस्त करवाया गया इस पर महिला ने जिला कलक्टर एवं राज्य सरकार का अपनी स्थानीय भाषा में आभार प्रकट किया। इसी प्रकार आंगनवाडी एवं स्कूलो में शौचालय बनाने हेतु सरपंच एवं ग्रामणो ने विभिन्न गांवो यथा उपलागढ, दोयतरा, किवरली, उपलागढ, सुरपगला, जाम्बुडी ने शौचालय बनवाने हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया। इस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विकास अधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट प्राप्त कर स्वीकृति जारी करने के लिए निर्देश दिए गए, जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने हाथो-हाथ इन स्थानो पर शौचालय बनाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर जिला कलक्टर के माध्यम से स्वीकृती आदेश का वितरण किए गए।

जन सुनवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, माउट आबू के उपखण्ड अधिकारी कनिष्क कटारिया, आबूरोड उपखण्ड अधिकारी अरविन्द शर्मा, प्रधान लीलाराम गरासिया, उप प्रधान ललित सांखला, आबूपर्वत पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा, नगरपालिका आयुक्त शिवपालसिह, बाल विकास विभाग उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित, आबूरोड विकास अधिकारी प्रदीप मायला, तहसीलदार दिनेश कुमार साहु, देलदर तहसीलदार मनोहर सिंह समेत पंचायत समिति सदस्य,सरपंच ,जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Categories