केंद्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा कल प्रातः 11 बजे नपोलो ग्राउंड में
सिरोही, 07 जून। आबू पर्वत पर 19 मई से 21 दिवसीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर (Central Residential Sports Training Camp) का समापन 8 जून को प्रातः 11 बजे नपोलो ग्राउंड में होगा।
शिविर के निदेशक श्यामवीर सिंह नाथावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में वॉलीबॉल बास्केटबॉल हैंडबॉल कबड्डी मुक्केबाजी क्रिकेट तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स खेलों में प्रदेश के चयनित 400 बालक बालिकाओं ने 21 दिवस में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षकों द्वारा गायन प्रशिक्षण प्राप्त किया सहायक शिविर निदेशक एवं खेल अधिकारी सिरोही अशोक चैधरी ने बताया कि इस शिविर के दौरान खिलाड़ियों को निशुल्क आवाज भोजन चिकित्सा एवं आने जाने का किराया राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा प्रदान किया जाएगा समापन समारोह पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा जी गोड एवं अध्यक्ष नगर पालिका आबूरोड के साथ पार्षद गण उपस्थित रहेंगे।