सिरोही जिला चिकित्सालय में कुल्हा प्रत्यारोपण का शुभारम्भ
सिरोही, 1 जून। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के तहत सिरोही जिला चिकित्सालय (Sirohi District Hospital) में कुल्हा प्रत्यारोपण (Hip Replacement) का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डाॅ. भंवर लाल द्वारा 37 वर्षीय लाभार्थी श्रीमती पवनी पत्नी श्री शिवलाल निवासी वराडा को डिस्चार्ज टिकिट देकर शुभकामनायें दी साथ ही मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय प्रबंधन को भी उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। डिस्चार्ज के समय श्रीमती पवनी द्वारा खुशी जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर के सामने चल कर भी दिखाया।
राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय सिरोही के प्राचार्य डाॅ. ललित कुमार रेगर एवं चिकित्सा अधीक्षक ने जानकारी देकर बताया कि श्रीमती पवनी के सीढियों से गिरने के कारण कुल्हे की हड्डी व जोड क्षतिग्रस्त हो गये थे जिसके कारण वह चल फिर नहीं पा रही थी एवं असहनीय दर्द था जिसका पूर्व में कही पर ऑपरेशन भी कराया गया लेकिन उसे लाभ नहीं हुआ।
अब राजकीय चिकित्सालय सिरोही में यह सुविधा शुरू हो गई है व मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत पवनी का रजिस्टेªशन कर 25 मई को डाॅ मोहन लाल निठरवाल, डाॅ. जयन्त शर्मा, डाॅ. सुकान्त अग्रवाल, डाॅ. प्रवीण सिंघाडिया, नर्सिंग अधिकारी जितेद्र ,राजेश मय टीम द्वारा करीब ढाई घंटे का जटिल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में क्षतिग्रस्त कुल्हे की हड्डी को हटाया जाकर सफलतापूर्वक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया। इसके पश्चात् फिजियोथेरेपिस्ट श्रीमती रूही द्वारा आवश्यक फिजियोथेरेपी एवं अन्य प्रशिक्षण दिया गया व कुछ हिदायतें भी दी गई।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अश्विनी कुमार मौर्य ने जानकारी देकर बताया कि जल्द ही जिला चिकित्सालय में घुटने के प्रत्यारोपण का भी कार्य शुरु किया जाएगा ताकि जिलेवासियों को अन्य जिलों या राज्यों में ईलाज के लिए जाने की दुविधा से निजात मिल सकेगी।