खास खबर

चामुंडा माताजी मंदिर हाथळ गोरवाल समाज ने निकाली भव्य कलश यात्रा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

हाथल | स्थानीय जग आराध्य माँ चामुंडा माता मंदिर हाथल बस स्टैंड पर स्थित चामुंडा माताजी मंदिर में आयोज्य महायज्ञ और यज्ञोपवित संस्कार के उपलक्ष में प्रातःकाल गोरवाल समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकाली जिसमे कन्याएं सिर पर कलश धारण कर रंग बिरंगी पोशाक में शोभायात्रा में शामिल हुई।ढोल-धमाकों के साथ शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकाली गई जो ब्रह्माजी मंदिर, लक्ष्मी नारायणजी मंदिर, लंबी गली ,कुम्हार वास,अम्बे माताजी मंदिर होते हुए पुनः चामुंडा माता मंदिर पहुंची।

इस बीच माताजी जयकारो से आसमान गूंज उठा। महिलाओं ने मंगल गीत गाये व जमकर नृत्य किया।

शोभायात्रा के आगे यजमान माताजी की ज्योत लिए पालकी के साथ चल रहे थे।जगह-जगह पर शोभायात्रा का पुष्प-वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रवासी यजमान शालिन शुक्ला यवलमाल के अनुसार आज छः बटुकों को सामूहिक यज्ञोपवित धारण करवाया जाएगा,जो निःशुल्क रहेगा।

शोभायात्रा में प्रवीण शुक्ल,ललित शुक्ल,शालिन शुक्ल,भरत शुक्ल,राजेश शुक्ल सहित काफी संख्या में गोरवाल समाज के नर नारी व बाल-गोपाल शरीक हुए।

Categories