खास खबर

देश व प्रदेश में बढ़ रहे साम्प्रदायिक वैमनस्य को लेकर सिटी कोतवाली में हुई सीएलजी की बैठक

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सोशल मीडिया में फेंक न्यूज व हेट स्पीच का करे प्रतिकार: नगर कोतवाल राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही कोतवाल राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने कोतवाली परिसर में सीएलजी की मीटिंग मेम्बरों के साथ ली। उन्होंने सीएलजी मेम्बरों से कहा कि अभी देश प्रदेश जोधपुर, करौली व अन्य जगहों पे कम्युनल वातावरण खराब हुआ है। हम सब को नगर में अमन चैन व शांति के लिए सोसल मीडिया में हेट न्यूज व फेक न्यूज को कंट्रोल करना होगा और बिना सोचे समझे मेसेज फॉरवर्ड ओर कॉपी पेस्ट न करे।दो व्यक्तियों के झगड़े को कम्युनल न होने दे। सीएलजी मेम्बरों ने भी अपने सुझाव दिए।तथा जो भी फेक न्यूज व नफरत के मैसेज भेजे उस पे कार्रवाई होनी चाहिए।और उन्हें जो बचाये उनपे भी कार्रवाई हो।

हम सब सोसल मीडिया में ग्रूप से जुड़े हुए है जो भी कोई किसी ग्रूप में फेंक मेसेज ओर नफरत मेसेज करे उन् पर एडमिन रोक लगावे।आने वाले समय मे चुनावी माहौल है।किसी एक दो व्यक्ति का खामियाजा समाज को भुगतना पड़ता है। बैठक में सभी ने नगर में शांति और सोहाद्र बनाये रखने की बात कही और कहा कि हमारा नगर अमन पसंद है यहाँ की जनता शांति प्रिय है। जो किसी भी समाज कंटक को प्रश्रय नही देगी। बैठक में सीएलजी मेंबर समाज सेवी रघु भाई माली,भूपत देसाई,नारायण सिंह सिंदल,असलम भाई,महिपाल सिंह चारण, हरीश दवे ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति सोसल मीडिया में कोई भी हेट व फेक न्यूज व कॉपी पेस्ट वायरल करे तो तुरंत उसे पाबंद करे।

Categories