खास खबर

भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मांगलिक कार्यक्रम आज (6 मई) से शुरू

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही में सुथार समाज के बैनर तले अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सिरणवा पहाड़ियों पर स्थित सिरोही देव नगरी में भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज 6 मई 2022 से मांगलिक कार्यों के साथ होगा। श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी छः परगना, सिरोही द्वारा इस पवित्र पावन कार्य की अंतिम रूपरेखा बनाई गई और सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई ।

श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ने महा प्रसादी फलेचुन्दली अमर मुख्य शिखर ध्वजारोहण अमर दाय शिखर ध्वजारोहण अमर बाय शिखर ध्वजारोहण दंड स्थापना गणपति मूर्ति स्थापना शिवलिंग स्थापना पार्वती मूर्ति स्थापना हनुमान जी मूर्ति स्थापना, भगवान श्री विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना मुख्य शिखर पर कलश स्थापना, श्री लक्ष्मी माता मूर्ति स्थापना, श्री बीच में मंडप पर कलश स्थापना सोमनाथ महादेव कलश स्थापना से भगवान विष्णु स्थापना सोमनाथ महादेव शिखर स्थापना श्री भगवान कुबेर मूर्ति स्थापना समिति ने भगवानों की स्थापना की जाएगी।

शुक्रवार को प्रायश्चित, पंचांग कर्म मंडप प्रवेश, स्थापना देवता पूजन, प्रधान देवता पूजन, अग्नि स्थापना, विष्णु यज्ञ का आरंभ होगा और शाम को पूजन आरती कार्यक्रम किया जाएगा

भजन संध्या कार्यक्रम

भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 6 मई रात्रि 9:00 को भजन गायिका पुष्पा बाहरठ एंड पार्टी पाली द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा के भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Categories