खेल

टायगर फाउंडेशन चैन्नई-सिरोही द्वारा डे नाईट वाॅलीवाॅल प्रतियोगीता का वराडा मे हुआ शुभारंभ, 12टीम ले रही है भाग

कालन्द्री- निकट के वराडा गांव मे टायगर फाउंडेशन चैन्नई सिरोही के द्वारा श्री झोरा राजपुरोहित समाज भवन हनुमानजी मंदिर वराडा मे शनिवार को डे नाईट शूटिंग वाॅलीवाॅल प्रतियोगीता का शुभारंभ तुलसीराम राजपुरोहित मणोरा प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन गुजरात प्रदेश के मुख्य अतिथ्य मे तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर पुरोहित समाजसेवी जोगसिह राजपुरोहित आडवाडा तथा जिला सीएलजी सदस्य सुरेश पुरोहित वलदरा के अतिथ्य तथा टायगर फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी टायगर अशोक राजपुरोहित की मौजूदगी मे फिताकाट विधिवत रूप से हुआ।इस दौरान फाउंडेशन के द्वारा अतिथ्यो का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान विप्र फाउंडेशन गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष तुलसीराम मणोरा ने खेल को जीवन का आधार बताते हुए मानसिक व शारीरिक विकास के आवश्यक बताया साथ खेलो से आपसी प्रेम व अपनत्व की भावना का विकास होता है जिससे समाज का सर्वांगीण विकास होता है।इस दौरान अन्य अतिथ्यो ने भी विचार व्यक्त किए। फाउंडेशन के अध्यक्ष टायगर अशोक वराडा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगीता मे वराडा गांव समेत सिलदर भूतगांव मंडवारिया जावाल की कूल 12 टीम भाग ले रही है। इस दौरान जुहारमल देशाराम प्रवीण डायालाल रावताराम रतनलाल मंडवाडा जीवन मंडवाड़ा प्रदीप मंडवारिया समेत कई समाज बंन्धु मौजूद रहे।इस दौरान टायगर फाउंडेशन की और से हनुमानजी मंदिर मे महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

Categories