खास खबर

सिरोही के ग्रामीण हल्को में रोडवेज बसों का ठहराव नही होने से महाविधालय के विद्यार्थी आक्रोशित।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक ( हरीश दवे )

रेलवे सुविधाओ से वंचित जिला मुख्यालय सिरोही की शिवंगज,पिण्डवाड़ा आबूरोड तहसील से 4 लेंन हाइवे हाइवे गुजरता है और इसी 4 लेन हाइवे में एक सुरंग भी बनी हुई है

जिसमे से एक भी रोडवेज बस नही गुजरती पर यात्रियों से रोडवेज प्रशाशन प्रति यात्री 3 रुपया यात्री कर वसूलता है

।लेकिन 4 लेन हाइवे बनने के बाद जिले के ग्रामीण इलाकों में रोडवेज बसों का ठहराव नही होने से रोडवेज यात्री,आम जन ओर कॉलेज के विद्यार्थियों को भारी दिक़्क़तों का सामना करते हुए आर्थिक नुकसान को झेलना पड़ रहा है।

।जिला मुख्यालय पर जिले के ग्रामीण इलाकों से कॉलेज में अध्ययन करने वाली छात्राओं ने बताया कि सानवाड़ा, विरवाडा,पालड़ी,पोसालिया इत्यादि गावो में रोडवेज बस का ठहराव आबादी बस्ती के बस स्टैंड पे नही होता तथा सरूप गंज का बस स्टैंड भी हाइवे पर गाँव से दूर है जिससे यात्रियों को रात्रि में रोहिड़ा वासा वालोरिया इत्यादि गावो में जाने के लिए आम यात्री की दुष्वारियों पर किसी भी जन प्रतिनिधि,रोडवेज प्रशासन, जिला प्रशाशन को कोई जन हित समस्या के समाधान में दिलचस्पी नही है।

इतना ही नही आम जन जान माल की जोखिम पर ओवर लोड वाहनों में बैठने को मजबूर है।इस समस्या को लेकर राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने रोडवेज बस के गावो में नही ठहरने पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा हमे प्रतिदिन टिकट में छुट्टा रुपया वापिस नही देने से हर महीने साठ सत्तर रुपये का भी नुकसान होता है।

Categories