खेल

जावाल के महात्मा गांधी अग्रेजी विद्यालय में जिला स्तरीय 65वीं खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक संयम लोढ़ा ने किया उद्घाटन

सिरोही, हरीश दवे | जावाल के महात्मा गांधी अग्रेजी विद्यालय में शनिवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के द्वारा 65वीं जिला स्तरीय खूलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया। सर्वप्रथम प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा, अध्यक्ष जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल का बालिकाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, मुख्य विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश्वर पुरोहित के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रजवलित कर पूर्जा अर्चना के साथ की गई। प्रतियोगिता में 17 वर्ष में 18 टीम ,19 वर्ष में 10 टीमों का पीपीओं ईश्वर लाल पुरोहित, विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने परिचय लेकर मास्टपास्ट को सलामी दी । तथ प्रशाचयत पूर्व पीसीसी सदस्य व जिला परिषद सदस्य हिम्मत भाई सुथार, पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष प्रकाश भाई अग्रवाल, कांग्रेस महासचिव तेज़ा राम मेघवाल, पूर्व प.स.सदस्य सवाराम घांची, ब्लॉक कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशार भाई पुरोहित, एनएसयूआई अध्यक्षक रितिक मेघवाल का फूल माला साफा पहनाकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम में बालिका ने एक से बढ़कर सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहां कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा व अध्यक्षता जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने की। विधायक संयम लोढा ने कहां कि बच्चे अच्छा खेलते है। अभिभावको को भी बच्चो को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। वही ईश्वर लाल पुरोहित ने सभी भामाशाहओ का आभार प्रकट किया गया। तथा टीमों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मंच संचालन गीता शर्मा, प्रभू राम, खेताराम पुरोहित ने किया। विशेष अतिथि प्रकाशभाई अग्रवाल और हिम्मतभाई सुथार ने जावाल के विधार्थियों के लिए हिंदी माध्यम के कक्षा 9 से अध्ययन की व्यवस्था कराने हेतु अलग से विद्यालय की स्वीकृति दिलवाने और महात्मा गांधी अंग्रेजी विधालय मे विद्यार्थियों की बढ रही संख्या को देखते हुए कम से कम पांच कक्षा कक्ष के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए विधायक संयम लोढा और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से आग्रह किया।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हीरालाल माली, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश कुमार परमार, अति जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक विपिन डाबी, पर्यवेक्षक जगदीश सिंह राठोड, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश्वर पुरोहित, समाजसेवी प्रकाशभाई अग्रवाल, पूर्व पीसीसी सदस्य हिम्मतभाई सुथार, कांग्रेस जिला महासचिव तेजाराम मेघवाल, सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सवाराम घांची, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक मेघवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश घांची,आईटी सेल के गोवाराम भाटी, नगरपालिका उपाध्यक्ष नारायण माली, अधिशासी अधिकारी भवंरलाल सैन, प्रधानाचार्य शौभा चारण, भंवर पुरोहित, कानाराम भील, भीमाराम मनोरा, केसरसिंह नारादरा, संतोष परमार, दशरथ विश्वकर्मा, दिनेश पटेल, धनाराम भाटी, ललित माली, मुलाराम वागरी, पृथ्वीराज सैन, किशनल लाल मेघवाल, जीवाराम मेघवाल, पोपटलाल, भगवतीदेवी, प्रेरक प्रताप, उत्तम घांची सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Categories