खास खबर

कब्रिस्तान की चहारदिवारी के बाहर लग रहा कचरे का अंबार

सिरोही, हरीश दवे | ज़िला मुख्यालय पर कब्रिस्तान में मुख्य गेट के समीप कचरे, पॉलिथीन, मल-मूत्र , प्लास्टिक, इत्यादि वस्तुओ का ढेर लगा हुआ है। यह सभी सामग्री नगर परिषद के सफाई कर्मी सुबह आस-पास की गलियों से ट्रॉलियों में लबालब भरकर उपरोक्त जगह डालकर चले जाते है। गौरतलब बात यह है कि उक्त जगह एक आस्था का केंद्र है जहां तकरीबन500 से ज्यादा लोग आराम फरमा रहे है, उनकी क़ब्रे बनी हुई है, 3 पिरो- औलिया की मजार शरीफ बनी हुई है और नगर परिषद का चेतावनी बोर्ड सूचना - की यहाँ कचरा डालना सख्त मना है , कचरा डालते पाए जाने पर जुर्माना होगा।

राजस्थान मुस्लिम परिषद संस्थान जयपुर , जिला शाखा सिरोही जिलाध्यक्ष एवम समाजसेवी मुनव्वर मोहम्मद शेख ने 12 महीने से कई बार सभापति, आयुक्त, सफाई निरीक्षक लिखित अवगत करवाया , लेकिन आज दिन तक कोई सुधार नही हुआ। धार्मिक और पवित्र जगह इस प्रकार सरेआम लापरवाही सहन नही होगी, एकतरफ माहमारी का सम्पूर्ण देश मे वायरल चल रहा है ओर सिरोही जिले के समस्त प्रशासन अधिकारी जन प्रतिनिधि मोन रूप धारण किये हुए है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है।

Categories