खास खबर

ग्राम पंचायत खाम्बल में जन प्रतिनिधियों का किया सम्मान

सिरोही, हरीश दवे | निकटवर्ती गाँव खाम्बल में स्वागत समारोह में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में जनता ने दिलाई जीत अब विकास कार्यो में कमी नही आने देंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का आम जन को लाभ पहुँचाएँगे। पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि पूर्ववर्ती वसुंधराजी की सरकार में सिरोही के लिए बहुआयामी 213 करोड़ की पेयजल परियोजना 32 सा नाला पर गहलोत सरकार ने काम नही किया जबकि 3 वर्ष में इसे पूरा करना था।

उन्होंने विधायक कार्यकाल में क्षेत्र में करवाए गए 1600 करोड़ के विकास कार्यो व खाम्बल पंचायत में करवाए गए 6 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यो का उदहारण देते हुए कहा कि अब गहलोत सरकार के जन प्रतिनिधि ने बजट के अभाव में ग्राम पंचायतों की दयनीय स्थिति क्यो बना रखी है? सिरोही प्रधान हँसमुख मेघवाल,जिला परिषद सदस्य दिलीप सिंह मांडानी, व लुम्बाराम चौधरी ने भी संबोधन किया।ग्राम सरपंच मनोहर कुँवर ने पंचायत में विकास कार्यों के लिए जिला प्रमुख व प्रधान को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख मनीषा मीना,उपप्रधान नारायण सिंह,पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गर्ग,कमला माली,गीता मेघवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी,गोविंद पुरोहित,नींबाराम देवासी,मांगू सिह बावली,शैतान सिह सोनगरा,रमेश टेलर,हार्दिक देवासी,जब्बर सिह सोलंकी, अमराराम प्रजापत,भावाराम देवासी,खुशाल देवासी,मोतीराम देवासी, उपस्थित थे।कार्यकर्म संचालन जब्बर सिह ने किया।

Categories