खास खबर

प्रशासन गाँवो के संग शिविर प्रभारी से किए सवाल

सिरोही, हरीश दवे | प्रशासन गाँवो के संग हालीवाड़ा पंचायत शिविर में जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने अधिकारियों को जन समस्याए सुलझाने के निर्देश दिए। शिविर में पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने संबोधित करते हुए आम जन से आग्रह किया कि वे अधिकाधिक संख्या में शिविर में आए और अपने काम करवाने के लिए भाजपा के जन प्रतिनिधि जिला प्रमुख,प्रधान व सदस्यों का सहयोग लेवे।उन्होंने कहा कि रूटीन के कार्यो के अलावा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले ऐसे प्रयास किए जाए उन्होंने पूर्व में उनके कार्यकाल में क्षेत्र में किए जन विकास कार्यो को गिनाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने शिविर प्रभारी SDM से पूछा की शिविरो में आप खाद्य सुरक्षा योजना व श्रमिक कार्ड धारक परिवारों को शुभ शक्ति योजना में लाभान्वित क्यो नही करते है? और कितने श्रमिक परिवार जनों को शुलभ आवासीय योजना का लाभ दिया? देवासी ने उपस्थित लोगों से भी पूछा जिन लोगो ने श्रम विभाग में शुभ शक्ति योजना में आवेदन कर रखा है क्या आप मे से किसी परिवार की बेटी को शादी पर 50 हजार जो कि इस योजना में मिलने चाहिए वो लाभ मिला? लोगो ने कहा कि कहा कि किसी भी परिवार को लाभ नही मिल रहा है। शिविर प्रभारी जवाब नही पाए। शिविर में लोगो को पट्टे व किसान क्रेडिट कार्ड ऋण व कृषि में दवाई छिड़काव की अनुदानित स्प्रे मशीन भी वितरित की गई।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, हालीवाड़ा सरपंच शांतिलाल पुरोहित,नून सरपंच नेंन सिह पुरोहित व भाजपा के छगन पुरोहित, अतीक रावल,महेंद्र कुमार, गोमाराम देवासी भी उपस्थित थे।

Categories