खास खबर

विधायक लोढा ने 42 बांटे पट्टे, लोढा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

सिरोही, 27 सितम्बर।

विधायक संयम लोढा ने तहसील के जैला ग्राम पंचायत पहुंचकर शिविर का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों को 42 पट्टे बांटे

विधायक संयम लोढा ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। विधायक लोढा ने तत्काल मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या का मौके पर समाधान करवाया। विधायक लोढा ने शिविर में उपस्थित सभी
विभागो के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहां कि सरकार ने जिस उद्देश्य यह शिविर शुरू किया है उसे हम सभी को मिलकर सफल करना है।

विधायक संयम लोढा ने जैला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 42 पट्टे, सम्मानजनक नाम शुद्विकरण 350, नामांतरण 385, आपसी बंटवारा प्रकरण 2, रास्ते प्रकरण 2, 136 एक्ट धारा के 10 प्रकरण, सीमाज्ञान 2 प्रकरण, दो आबादी भूमि जैला व निम्बोडा, 1 डम्पिंग यार्ड जैला, दो खैल मैदान 1 सवराटा एव निम्बोडा, 1 शमशान सवराटा व निम्बोडा, पीएमएवाए के तहत 28 स्वीकृति पत्र जारी किये। शिविर में जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, जैला सरपंच समुदेवी, पंचायत समिति सदस्य सीतादेवी, उपखंड अधिकारी रमेशचंद बेहडिया, तहसीलदार नीरजा कुमारी, विकास अधिकारी रानू इंकिया, ब्लॉक सीएमएचओ विवेक जोशी, किशोर सिंह जैला, प्रकाश छीपा हालीवाडा, शांतिलाल पुरोहित, फूगनी सरपंच नैनसिंह, शैतान सिंह निम्बोडा, लीला माली, प्रकाश पुरोहित आमलारी, तंवरी सरपंच हिम्मतराम मेघवाल सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Categories