खास खबर

कम मजदूरी पर कार्य करवाना (सीमेंट वेज बोर्ड के अनुरूप) विधि विरूद्ध: विधायक लोढ़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही। विधायक संयम लोढा ने कहा कि जे के लक्ष्मी सीमेंट प्रबंधन द्वारा श्रमिको से न्यूनतम से भी कम मजदूरी पर कार्य करवाना (सीमेंट वेज बोर्ड के अनुरूप) विधि विरूद्ध है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिक यूनियन को मान्यता ना देना ना केवल श्रम कानूनो की अवहेलना बल्कि हठधर्मिता है। जिला प्रशासन द्वारा श्रमिक यूनियन के मांगपत्र के संबंध में उचित कार्यवाही न करना और जिला प्रशासन द्वारा बुलाये जाने पर सकारात्मक रूख नही रखना पूरी तरह से गलत है। इस संबंध में राज्य सरकार को अवगत कराकर आगामी दिनो में इस संबंध में श्रमिक हित में आवश्यक कदम उठाये जायेगे।

लोढा ने यह बात सिरोही सर्किट हाउस में उनसे मिलने आये जे के लक्ष्मी सीमेंट वर्कर्स फेडरेशन के पदाधिकारियो के समक्ष कही। फेडरेशन ने लोढा को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि हमारी रजिस्टर्ड यूनियन को मान्यता नही देना जे के प्रबंधन की हठधर्मिता को दर्शाता है। जबकि कारखाने में कार्यरत अधिकांश श्रमिक इस संगठन जे के लक्ष्मी सीमेंट वर्कर्स फेडरेशन के सदस्य है। वही हमारी यूनियन द्वारा उठाये गये मजदूर हितो में मांगपत्र में वर्णित 11 मांगो के संबंध में कोई सकारात्मक जवाब प्रबंधन द्वारा नही दिया जा रहा है। जे के प्रबंधन हमारी मांगो पर समझौते की कोई पहल नही कर रहा उल्टा श्रमिकों के अवैधानिक तरीके से गेट बंद कर रोजगार छीन रहा है। साथ ही यूनियन को कुचलने की नियत से झूठे मुकदमे तक दर्ज करवा दिये है। यूनियन के सदस्यों को तोडने की नियत से अलग अलग तरीको से हैरान परेशान किया जा रहा है।

Categories