खास खबर

दिपावली से पूर्व सडको पर विधुत के कर्मचारी

जोधपुर विद्युत श्रमिक संघ के डिस्काम अध्यक्ष मोहनलाल माली व डिस्कॉम महामंत्री लवजीत पंवार से सामुहिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आह्वान पर विद्युत भवन जयपुर मुख्यालय पर विधुत कर्मचारियों की 28 सूत्रीय मांगों को लेकर के विद्युत कर्मचारी दिनांक 5 अक्टूबर 2021 से लगातार धरना दे रहे हैं आज 22 दिन भी धरना जारी रहा 22 दिन अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ धरना लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार व निगम प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया जयपुर मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को जोधपुर डिस्कॉम के श्रीगंगानगर, सिरोही, पाली ,जालौर जैसलमेर ,बीकानेर ,बाड़मेर, चूरू, गंगानगर ,जोधपुर शहर एवं जिला, हनुमानगढ़ सहीत पूरे जोधपुर डिस्कॉम के अंदर एक दिवसीय धरना लगाकर प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग करेंगे कि संगठन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर श्रमिक समस्याओं का समाधान करवाने का कष्ट करावे अन्यथा दीपावली से पूर्व पूरे राजस्थान का विधुत कर्मचारी आंदोलन के लिये सडको पर उतरेगा,और सरकार से मांग करेगा कि शांति पूर्ण तरीके से श्रमिक संगठन वार्ता कर अपने मांगे पूरी करना चाहता है इस लिये शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं नही माने तो दिपावली से पूर्व हमे सडको पर उतना पडेगा।

Categories