खास खबर

गॉव से सामाजिक बहिष्कार करने का आरोप, मामला दर्ज, विवाहिता को भगा ले जाने का आरोप लगा बुलाई गई ग्रामीणो की बैठक में सुनाया तुगलकी फरमान

सिरोही, हरीश दवे | निकटवर्ती गॉव पाड़ीव में एक व्यक्ति ने गॉव के कुछ लोगो के खिलाफ उसे व उसके परिवार वालो को गॉव से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के जरिए थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पाड़ीव निवासी पुखराज पुत्र धूड़ाराम पुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि गांव निवासी अमृतलाल पुत्र हिदाराम रावल की पुत्रवधू श्रीमती हेमा अपने पीहर भुतगाव से लापता हुई हैं जिसकी गुमसुदगी दर्ज है लेकिन इस गुमसुदगी मामले को लेकर अमृतलाल रावल की ओर से 15 अक्टूबर को पाड़ीव स्थित सावलाजी मंदिर में ग्रामीणों को लेकर बैठक बुलाई गई। जिसमें गॉव के मौजीज लोगो ने शिरकत की। बैठक में अमृतलाल रावल ने मेरे पुत्र हिम्मत पुरोहित पर पुत्रवधू को भगाने का आरोप लगाया। जबकि उसका पुत्र एक साल से अलग सिरोही में निवासरत है व कभी कभार ही मिलने आता है। इस मामले में ग्रामीणो की ओर से उसे व उनके पुत्र सुरेश पुरोहित को बैठक में बुलाकर कहा कि हिम्मत इसकी पुत्रवधू को भगाकर ले गया है, उसे वापस लाकर दो,नही तो तुम्हें गॉव में रहने नही देंगे व हुक्का पानी बंद कर देंगे। इसे लेकर उसकी एक नही सुनी गई उन्हें व उनके कुटुंब के पांच परिवार वालो को बहिष्कृत कर दिया गया।ऐसे में उनका व उनके कुटुंब वालो का गॉव में रहना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने गांव के छोगाराम कपुराजी घांची, मोहनसिंह वीरसिंह तँवर, बाबाराम हरजीराम घांची, वागाराम रामाजी भील, भवरसिंह नवलसिंह रावणा राजपूत, हिदाराम गमनाजी प्रजापत, नीरू कुमार मुन्नालाल रावल, भवानीसिंह जयसिंह सिंदल, अमृतलाल हिदारामजी रावल के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Categories