खास खबर

मिलावट खोरी से जन स्वास्थ्य को नुकसान को बर्दाश्त नही

त्योहारों की सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थ की सैम्पलिंग कार्यवाही जारी: सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार

सिरोही, हरीश दवे | त्योहारों की सीजन को देखते हुए मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री रोकने तथा ऐसे खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में कार्यालय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा मय दल ने जिले में पिण्डवाड़ा में खाद्य पदार्थ बेचने वाले की दूकानदार, मिष्टान भण्डार का आकस्मिक निरीक्षण किया और सैम्पल लिये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थो पर लगाम लगाने के लिए खाद्य पदार्थों की सामग्री का खाद्य सुरक्षा अधिकारी मय दल ने पिण्डवाड़ा के भाग्यलक्ष्मी एजेंसी से मावा मिठाई व मिर्च पाउडर का सैम्पल लिये है इसमें मिलावटी होने के संदेह पर एफ.एस.एस. एक्ट के अंतर्गत जाँच के नमूने लिए गये। जाँच के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

"सीएमएचओ डॉ. कुमार ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रखी जायेगी। मिलावट खोरी से जन स्वास्थ्य को नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।"

Categories