खास खबर

नवपरगना राजपुरोहित समाज के मानचित्र का अनावरण समारोह 20 अक्टूबर को

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

दण्डीस्वामी देवानंदजी महाराज के सानिध्य मे समाजसेवी अजयराज पोसिन्तरा द्वारा प्रारूपित मानचित्र मे नवपरगना के 99 गांव अंकित है

कालन्द्री- नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालन्द्री मे समाजसेवी व भामाशाह अजयराज प्रेमराज रायगर पोसिन्तरा आबुगोड परगना द्वारा प्रारूपित नवपरगना राजपुरोहित समाज के मानचित्र का भव्य अनावरण समारोह दण्डीस्वामी देवानंदजी सरस्वती महाराज के सानिध्य मे 20 अक्टूबर बुधवार को प्रातः दस बजे ब्रह्मधाम कालन्द्री मे आयोजित होगा। नवपरगना राजपुरोहित समाज जिसकी सीमा राजस्थान के सिरोही व जालोर तथा गुजरात के बनासकांठा जिले तक फैली है इसका एक विशाल मानचित्र का अनावरण बुधवार को होगा।

इस मानचित्र के प्रारुपकर्ता समाजसेवी व भामाशाह अजयराज रायगर पोसिन्तरा ने बताया कि इस मानचित्र में सात तहसीलो का जिसमें सिरोही जिले की रेवदर, सिरोही व शिवगंज तहसील, जालोर जिले की भीनमाल,आहोर व जसवंतपुरा तहसील तथा बनासकाठा की अमीरगढ तहसील का समावेश है। मानचित्र में विभिन्न 9 परगनो को 9 रंगो मे दर्शाया गया है तथा हर परगने के गांवो को अंकित किया है जो की संख्या में कुल 99 है। नवपरगने के बन्धुओ में इस मानचित्र को लेकर काफी उत्साह व आतुरता है। युवा पीढ़ी के लिए यह मानचित्र मार्गदर्शक का काम करेगा।

इस अवसर पर ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल तंवरी, पूर्व अध्यक्ष मालाराम मणोरा,पुर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार जसवंतपुरा, पूर्व उपाध्यक्ष नटवरलाल पोसिन्तरा, राजपुरोहित समृद्धि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापराज जेतपुरा, समाजसेवी जगदीश कुमार नून, सिरोही जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य किरण कुमार अजारी व रीनादेवी किवरली,समाजप्रेमी देवाराम रेवदर व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश जुगनू आदी का अतिथ्य रहेगा। अनावरण समारोह मे आबूगोड परगना के साथ नवपरगना के समाजबन्धु भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

Categories