उपस्वास्थ्य केन्द्र उडवारिया का सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण
संस्थान पर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर स्टाफ को दिए आवश्यक निर्देश: सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार
सिरोही- जिले की चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं जायजा लेने के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र, उडवारिया, ब्लॉक- पिण्डवाडा की चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया साथ ही उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लेकर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने चिकित्सा संस्थान के स्टाफ को निर्देश दिये की अपने सेक्टर के 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के सभी आमजन का कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत करवाने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने व ओर को भी इस का पालन करवाने के लिए जानकारी दी।
बीसीएमओ डॉ. एसपी शर्मा ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच व दवाई योजना का लाभ दिलाए। चिकित्सा संस्थान के सभी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
(डॉ. राजेश कुमार)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
सिरोही