खास खबर

नगर परिषद कार्य करने की बजाय कर रहा है राजनीति - एबीवीपी

सिरोही, हरीश दवे | विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को नगर परिषद के बाहर आयुक्त महोदय के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने बताया की नगर परिषद प्रशासन सिरोही नगर में राजनीतिकरण करने में लगा हुआ है नगर के विकास में नगर परिषद का 1% भी ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा है नगर परिषद बेवजह फालतू कामों की ओर अपना समय बर्बाद कर रही है राजकीय महाविद्यालय सिरोही में आ रहे हजारों विद्यार्थी परीक्षा देने के साथ-साथ नवीन प्रवेश विद्यार्थी दस्तावेज सत्यापन हेतु महाविद्यालयों में आ रहे हैं महाविद्यालय विज्ञान परिसर में दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है पूरे परिसर में 2 माह से कहीं भी पानी की व्यवस्था नहीं है पूरे विज्ञान परिसर में 2 महीने से एक बूंद भी जल व्यवस्था नहीं हो रही है हमने महाविद्यालय प्रशासन को इसके बारे में दो बार अवगत कराया महा विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थी परिषद को कहा कि जब तक हमें नगर परिषद से लिखित में नहीं मिल जाता तब तक हम कार्य नहीं कर सकते और एक तरफ विद्यार्थी पानी से जूझ रहा है इतनी बदतर स्थिति महाविद्यालय की विज्ञान परीक्षा की हो चुकी है विद्यार्थी परिषद ने नगर परिषद के आयुक्त को 10 दिन पूर्व भी बताया था कि आप जल्द से जल्द लिखित में परमिशन दें ताकि महाविद्यालय प्रशासन पाइप लाइन का काम आरंभ करें लेकिन अभी तक नगर परिषद के आयुक्त महोदय हरकत में नहीं है हजारों विद्यार्थी पानी से जूझ रहे हैं और नगर परिषद 1% भी ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है नगर परिषद दूसरे राजनीतिक कार्यों में समय की बर्बादी कर रही है लेकिन वर्तमान में अभी किस समस्या की ओर ध्यान देना है इस तरफ नगर परिषद बिल्कुल बेनकाब साबित हुई इस हेतु विद्यार्थी परिषद ने नगर परिषद को को कहां कि अगर 2 दिन के भीतर इस पानी की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है तो विद्यार्थी परिषद नगर पालिका के दरवाजों पर घेराव करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद के आयुक्त की होगी। और महाविद्यालय परिसर के बाहर एबीवीपी छात्र संगठन ने आ रहे नवीन विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधित हेल्प डेस्क का पोस्टर लगाया ताकि छात्र को समस्या का सामना ना करना पड़े और वहां उस नंबरों की सहायता से महाविद्यालय संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सके लेकिन नगरपालिका ने उस पोस्टर को भी अपने तानाशाही तरीके से राजनीतिकरण से हटा दिया और कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के बैनर वहां का वहां ऐसे ही रखा नगरपालिका आखिर किस के इशारों पर नाच रही है जो कार्य करना है उस कार्य की ओर ध्यान नहीं दे रही है इस प्रकार सिरोही का नगर परिषद 100% विफल हो चुका है एबीवीपी के समस्त छात्र शक्ति उन्हें नगर परिषद को चेतावनी दी है इस समस्या का समाधान किया जाए और आगे से ऐसी अगर घटना नगर परिषद के द्वारा की गई तो उसका समस्त जिम्मेदार नगर परिषद का प्रशासन होगा छात्रों ने कहां की नगर परिषद जिस कार्यों के लिए होता है उस कार्य की ओर निष्ठा पूर्वक ध्यान दें अन्यथा जब छात्र ने अपनी आवाज नगर परिषद के दरवाजे पर आकर उठा दी तो नगर परिषद के अंदर का काम करना भारी पड़ जाएगा जिसको लेकर छात्रा भी आक्रोश में है और नगर परिषद को पूर्ण रूप से चेतावनी दी है कि आप पानी की समस्या जैसे मुद्दों को ध्यान दें अन्यथा समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद के प्रशासन की रहेगी

Categories