खास खबर

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का "कैडर" बनाकर शिक्षा की गुणवत्ता बढाई जाये - धर्मेंद्र गहलोत

सिरोही-राज्य के शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा से राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा एवं प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव देवाराम सैनी से मुलाकात कर संगठन की ओर से शिक्षकों की सेवारत समस्याओं के सम्बन्ध में आधा दर्जन ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की।

संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) का ’’कैडर’’ बनाकर महात्मा गांधी विद्यालयों का ड्रेस कोड निर्धारित करने, विवेकानन्द मॉडल स्कूलों की तर्ज पर रिक्त पदों पर पद विरूद्ध पदस्थापन करने, विवेकानन्द मॉडल स्कूलों की तर्ज पर महात्मा गांधी विद्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों को अतिरिक्त भत्ता देने, महात्मा गांधी विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) के पदों पर सीधी भर्ती से पदों को भर करने, 238 बालिका विद्यालयों को नये महात्मा गांधी विद्यालयों में परिवर्तित किया गया हैं। जिससे हिन्दी माध्यम में पढने की इच्छुक बालिकाओं के ड्रॉप आउट के खतरे की आंशका के मध्यनजर इन विद्यालयों को दो पारी हिन्दी एवं अंगेजी माध्यम में संचालन के लिए आदेश करने, महात्मा गांधी विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों के रिक्त रहने की स्थिति में मानदेय आधार पर नियुक्त करने, महात्मा गांधी विद्यालयों में कई विद्यालयों में कक्षा कक्षों की कमी होने से उनके निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी कर महात्मा गांधी विद्यालयों का अलग से कैडर बनाने की मांग की।

मुख्य महामंत्री गहलोत ने शिक्षा मंत्री डोटासरा के समक्ष तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी शिक्षक एवं व्याख्याता सहित शिक्षा विभाग समस्त श्रेणियों के पारस्परिक स्थानान्तरण वर्ष पर्यन्त करने की सक्षम अधिकारियो को छूट देने, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण की जिम्मेदारी रख रखाव सीबीईओ कार्यालयों को सुपर्द करने, तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा विद्यालयों में 6 डी के तहत् स्टाफिंग पैटर्न और सैट अप परिवर्तन के नाम पर प्रताडित शिक्षकों के न्यायालय से स्थगन प्राप्त शिक्षको को यथावत रखने के आदेश विभागीय स्तर पर प्रसारित करने, सिरोही सहित अन्य टीएसपी जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2012 एवं 2013 अध्यापक भर्ती 2016 एवं 2018 लेवल प्रथम एवं द्वितीय के अंतर्गत चयनोपरांत नॉनटीएसपी अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र में नियुक्ति के संबंध में संशोधित पदस्थापन हेतु काउंसलिंग करवाने, बीएलओ शिक्षकों से बेगारी का कार्य नहीं करवाकर सिर्फ मतदाता सूचियों से सम्बंधित कार्य की कडाई से पालना करवाने, राजकीय विद्यालय में वाईस प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती हेतु पदों की स्वीकृति देने सहित विभिन्न सेवारत समस्याओं का समाधान करवाने की मांग रखी जिस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया, महामंत्री मुख्यालय रामबाबुसिंह, कोषाध्यक्ष नरेन्द्रकुमार शर्मा, सम्भागीय महामंत्री जयपुर ब्रजमोहन मीणा, सम्भागीय महामंत्री जोधपुर नवनारायण जोशी, धुलीराम डांगी, राजेन्द्र पुनिया, लक्ष्मण परमार, , नारायण शर्मा, विनोद कुमार जाट, सुर्य प्रकाश जोशी इत्यादि उपस्थित हुए।

Categories