कोरोनावायरस

आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित कोविड टीकाकरण सत्र का किया औचक निरीक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड टीकाकरण जरुरी है: डॉ. राजेश कुमार

सिरोही- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने आंगनवाड़ी केन्द्र- सिवेरा ब्लॉक पिण्डवाडा पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण सत्र पर टीके की लगाई जा रही डोज की व्यवस्था के साथ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। और आमजन से अपील की कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड टीकाकरण जरुरी है। कोरोना के खिलाफ जंग में आमजन टीका लगा कर साथ दें जिससे इस महामारी से बचाव किया जा सके।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया कि हमारी प्राथमिकता है कि कोविड-19 टीकाकरण सत्र पर आने वाले प्रत्येक मरीज को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाए।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आदिवासी पहाड़ी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट कर कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत करवाने को कहा। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ पिण्डवाडा डॉ. एसपी शर्मा साथ रहे।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की जिले में कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज 488174 व दूसरी डोज 196136 लोगो के लग चुकी है।

(डॉ.राजेश कुमार)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
सिरोही(राज.)

Categories