खास खबर

भारत विकास परिषद ओर नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांगजन पंजीयन शिविर में दिव्यांग जनो का हुआ चयन

सिरोही, हरीश दवे | भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही तथा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान मैं आयोजित दिव्यांग जांच एवं नापतोल शिविर का 09 सितंबर सवेरे 9:30 पर भव्य शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मीठा लाल भंडारी एवं जयंती लाल कोठारी तथा अध्यक्षता प्रवीण जी खत्री द्वारा की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के नाते परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख महावीर सिंह, परिषद के वरिष्ठ सलाहकार कुंदन सिंह देवड़ा, नारायण सेवा संस्थान के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर बंसीलाल शिंदे तथा नारायण सेवा संस्थान के समन्वयक लाल सिंह भाटी रहे ।

सचिव नरेंद्र पाल सिंह द्वारा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन दिया गया । परिषद के समस्त सदस्यों द्वारा अतिथियों का साफा पहनाकर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर अभिनंदन भी किया गया ।

सचिव नरेंद्र पाल सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इंद्र देवता की रिमझिम बरसात के बाद भी दिव्यांग जांच शिविर में 167 दिव्यांग जनों का कुल रजिस्ट्रेशन किया गया । जिसमें से डॉक्टर बंसीलाल शिंदे द्वारा 132 लोगों की ओपीडी जांच की गई एवं 27 दिव्यांग जनों को नारायण सेवा संस्थान द्वारा उदयपुर बुलाकर ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया । ओपीडी के दौरान लगभग 73 दिव्यांग जनों को चयनित कर कृत्रिम हाथ पैर एवं कैलिपर प्रदान करने हेतु नापतोल लिया गया । चयनित दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग 1 माह के भीतर पुनः अंग वितरण शिविर के माध्यम से कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे ।

दिव्यांग जनों का शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु उठा हुजूम

प्रातः 8 बजे से ही कार्यक्रम स्थल दूर दराज बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, भीनमाल, सिरोही, देवला, पिंडवाड़ा, पाली, रेवदर, मंडार, स्वरूपगंज, आबूरोड और राजस्थान पश्चिम प्रांत के कई दूरस्थ स्थानों से दिव्यांग जनों की भीड़ उमड़ी । सभी दिव्यांगजन रजिस्ट्रेशन के लिए काफी उत्साहित रहे । नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष श्री प्रशांत जी अग्रवाल द्वारा बार-बार विश्वास दिलाया गया की बरसात के बावजूद भी सभी दिव्यांग जनों का चेकअप एवं उचित निस्तारण किया जाएगा ।

दिनभर रिमझिम बरसात के बाद भी दिव्यांग जनों ने दीया धैर्य का परिचय

कार्यक्रम के प्रारंभ से ही रिमझिम बरसात का दौर शुरू हो गया उसके पश्चात भी समस्त दिव्यांग जनों ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए रजिस्ट्रेशन ओपीडी जांच तथा नापतोल करवाने में अपना संपूर्ण अपेक्षित सहयोग का परिचय दिया । कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतया पालना की गई । किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हुई तथा दिव्यांग जनों के लिए दिनभर दिनभर चाय अल्पाहार एवं अन्य व्यवस्थाएं जारी रही।

परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर की व्यवस्था चाक-चौबंद संभाली गई । परिषद 67 प्रबुद्ध सदस्यों में से लगभग सभी सदस्य दिनभर उपस्थित रहे ।

रात को 7:00 बजे तक भी नापतोल के साथ डॉक्टर एवं टेक्नीशियन का सहयोग जारी रहा । उसके पश्चात भी कई दिव्यांग जनों के फोन कॉल आते रहे एवं भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर कराने के सुझाव मिले ।

मंच संचालन परिषद के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह दीपक द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी ओंकार सिंह उदावत सह प्रभारी अंबालाल माली कोषाध्यक्ष शंकर लाल माली सह कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्रा विपिन अग्रवाल शिरीष जैन राजीव चौरसिया जगदीश सिंह गुर्जर राजेंद्र सिंह राठौड़ विक्रम सिंह झाला डॉक्टर जगदीश आर्य श्रीमती पवन आर्य भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी विकास अग्रवाल प्रमिला अग्रवाल दिनेश प्रजापत अजय रावत डॉक्टर सुनंदा जैन दिनेश जैन हेमंत सेन विजय जैन डाक्टर गायत्री प्रसाद दुदाराम राजपुरोहित सुबोध जोशी प्रदीप बोराणा मनोज जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Categories