नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों हेतु एन एच एम द्वारा Quiz Comptition आयोजित
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सिरोही : दिनांक 6 सितंबर को राजस्थान के समस्त राजकीय ए एन एम एवं जी एन एम प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की प्रथम चरण प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट हरीश दवे
प्राचार्या, श्रीमती सुनिता नटराजन ने बताया कि ए एन एम टी सी, सिरोही से कुल 81 प्रशिक्षणार्थियों ने Quiz Comptition में भाग लिया, जिसमें से सुश्री सुन्दर कुमारी एवं साक्षी भाटी इन दोनों विद्यार्थियों ने क्रमश 95 प्रतिशत और 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन दोनों विद्यार्थियों का चयन आगामी चरण में जोधपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता हेतु भेजा जायेगा।
प्राचार्या, श्रीमती सुनिता नटराजन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान के मिशन निदेशक, श्री सुधीर कुमार शर्मा की पहल पर मातृ स्वास्थ्य परयिजना निदेषक डॉ. करण चौधरी एवं पी एस ई कैन्सलटेंट अरविन्द बाजिया के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है। इस प्रकार के आयोजन से नर्सिंग प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा कुषल नर्सिंग कर्मी समाज को उपलब्ध हो सकेंगे।
संस्थान पर सोमवार को आयोजित Quiz Comptition में जिला प्रषिक्षण केन्द्र सिरोही के प्रशिक्षक सलोमी एम बेबी, शुभा एस देव, षैलेन्द्र पाल सिंह एवं प्रोग्राम असिस्टेंट, नीरज कुमार शर्मा ने प्ररीक्षावीक्षक के रूप में कार्य किया तथा उत्तर पुस्तिका का आकलन भी किया ।
सादर प्रकाषनार्थ।
प्रभारी
जिला प्रषिक्षण केन्द्र,
(स्वा.एवं.प.क)
सिरोही (राज.)