खास खबर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की सजगता से सिरोही में पेट्रोल विस्फोट होने से टला

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | सारणेश्वर जी ब्रिज के आगे पेट्रोल पंप के पास भारत पेट्रोलियम का एक ट्रक जा रहा था जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था पीछे से कोयले के ट्रक ने आकर पेट्रोल के ट्रक को टक्कर मार दी जिससे पेट्रोल के ट्रक से पेट्रोल बड़ी मात्रा में लीकेज होने लगा मौजूद पर वहां पर अत्यधिक लोग पेट्रोल भर भर कर जा रहे थे लेकिन किसी भी व्यक्ति को यह मालूम नहीं चला कि उनके मोबाइल फोन पास होने से एवं आसपास से गाड़ी आ जाने से यहां पेट्रोल का ट्रक बहुत बड़ा विस्फोटक का रूप धारण कर सकता है

मौके पर तुरंत वहां से जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रघुवीर सिंह जी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जयेश कुमार सोलंकी ने मौके पर मौजूद पेट्रोल के टैंकर के पास जाकर सभी लोगों को वहां से दुर कर भगाया फिर पेट्रोल के ट्रक के पास किसी को आने नहीं दिया तुरंत ही संघ के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना सिरोही में फोन किया और तुरंत जयेश कुमार सोलंकी और रघुवीर जी भाई साहब ने तुरंत सिरोही से आमबेश्वर जी हाईवे का यातायात रुकवाया।

यातायात चलने से पेट्रोल के टैंकर का बहुत बड़ा हादसा सिरोही शहर के दायरे में हो सकता था संघ के कार्यकर्ताओं ने तुरंत आ रहे सभी 200 मीटर तक के दायरे के यातायात को रुकवा कर तुरंत पुलिस प्रशासन को वहां मौजूद कराया एवं तुरंत उस पेट्रोल के टैंकर को वहां से हटाने हेतु प्रयास किया और रात्रि करीब 11:00 बजे इस महा विस्फोटक हादसे पर विजय पाई। जिससे सिरोही देव नगरी में एक बहुत बड़ा पेट्रोल का हादसा होने से टल गया वरना बहुत बड़ा निरंतर हादसा कहीं लोगों की जाने ले सकता था।

Categories