स्वास्थ्य

आंगनवाड़ी केन्द्रों, शिक्षा संस्थानों से रेफर बच्चों का हुआ इलाज : डॉ. राजेश कुमार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कृष्णगंज में डेंटल-वैन शिविर का हुआ आयोजन : डॉ. राजेश कुमार

सिरोही, 26 अगस्त, हरीश दवे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि भ्रमणशील दंत चिकित्सा वैन का कैम्प सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कृष्णगंज में आयोजित हुआ। शिविरों में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर आरबीएसके में दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कृष्णगंज में दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. हिमांशु गोरावत (डेन्टल वेन इंचार्ज ), डॉ. सोमेश माथुर, डॉ. सुबोध राव ने आरबीएसके में दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया। यहाँ कुल 48 बच्चों के दाँतों का परीक्षण किया गया। इस दौरान 35 बच्चों का उपचार कर डेंटल हाईजीन का परामर्श देकर दवाईयां दी गयी। शिविर में आरबीएसके स्टाफ डॉ. मोहम्मद अयूब, डॉ. कीर्ति शर्मा एएनएम मीरा व विमला ने अपनी उपस्थित दी।


ज़िला नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ. विवेक कुमार ने बताया की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों का उपचार किया जाता है। आरबीएसके की मोबाइल हेल्थ टीम विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों, शिक्षा संस्थानों पर जाकर लगभग 38 बीमारियों से ग्रस्त बच्चों के उपचार मे मदद करती है, मोबाइल हेल्थ टीम बच्चों की जांच कर उस अनुरूप की जाने वाली चिकित्सा हेतु बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या फिर मेडिकल कॉलेज एवं निजी एम्पेनेलित अस्पताल पर रेफर किये जाते है। वहाँ इन बच्चों का निःशुल्क उपचार किया जाता है।

एडीएनओ आरबीएसके डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि डेंटल-वैन शिविरों में निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार आरबीएसके मोबाईल हैल्थ टीमों द्वारा आरबीएसके में ग्रसित दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया जा रहा है।

Categories