राज्य काल्विन शील्ड सीनियर ग्रुप स्टेज मैच हेतू 31 खिलाड़ियों को सिरोही मुख्य पर चार दिवसीय शिविर, करीब 5 साल बाद कॉल्विन शील्ड का होने जा रहा आयोजन
राज्य काल्विन शील्ड सीनियर ग्रुप स्टेज मैच हेतू सिरोही सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता मे खेल खिलाड़ियों के आधार पर चयनट्रायल शिविर हेतू जिला क्रिकेट चयन समिति द्धारा चयनित 31 खिलाड़ियों को सिरोही मुख्य पर चार दिवसीय शिविर एव अभ्यास मैच हैतू आमंत्रित किया गया है। जिन्हे लेवल-ए कोच राजेन्द्र सिंह देवडा़ क्रिकेट स्कील और फिटनेस सम्बंधित की जानकारी दे रहे है। जिला क्रिकेट संघ सिरोही की कमेटीया समस्त व्यवस्था मे लगी हुँई है । अभ्यास मैचो हेतू अम्पायर पैनल मे अशोक गहलोत,शैतान स्वरूप मीणा, मदनरावल, पार्षद भरत धवल, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, गुलजार खान,अर्जुन सिंह राठौड़ है। चयन समिति अपना उत्तरदायित्व निभा रही है । रिफरेंस मैन्ट हेतू समिति अपना कार्यभार निभा रही है । खिलाड़ियों को पूर्ण व व्यवस्था जिला क्रिकेट संघ सिरोही द्धारा दी जा रही है संघ के सचिव श्री संयम लोढा भी शिविर मे पदाधिकारीयो, खिलाड़ियों से जानकारी से जानकारी प्राप्त कर रहे है समय समय पर मैदान भी आ कर सम्पर्क कर रहे है । दिनांक 20/8/2021से 24/8/2021 तक यह शिविर चलेगा। इसी मे से चयनित खिलाड़ी काल्विन वेस्ट जोन ष्बीष् ग्रुप स्टेज मैचो हेतू 2 सितंबर से जयपुर मे भीलवाड़ा, बाडमेर, पाली के साथ खेलेगी ।यह जानकारी अध्यक्ष सत्येण मीणा ने प्राप्त मैच शैड्यूल के आधार पर दी ।
अन्य संघ के मुकेश मीणा, रन्जी स्मीथ, गुलाम नबी, गोविन्दसिंह देवडा़, तेजस वाधेला, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, इम्तियाज खान सीनियर, आदि अपनी सेवाएं दे रहे है।