स्वास्थ्य

सिरोही जिला चिकित्सालय को भामाशाह ललीत प्रजापत निवासी माण्डवा द्वारा 1.20 लाख मूल्य की 600 बेडशीट भेंट, विधायक संयम लोढा ने जताया आभार

सिरोही, 18 अगस्त, हरीश दवे। विधायक संयम लोढा ने कहा कि सिरोही जिला देवनगरी भामाशाहो की धरती है और जब जब जरूरत पडी है जिले के सभी भामाशााहों ने आगे आकर बढ चढकर जिला अस्पताल में आर्थिक मदद की है। सिरेाही में आमजन की मदद हेतू भामाशाह हमेशा अग्रणी रहे हैै। विधायक संयम लोढा द्वारा प्रेरित किये जाने पर जिला चिकित्सालय सिरोही को भामाशाह ललीत प्रजापत निवासी माण्डवा हाल अहमदाबाद द्वारा लागत मूल्य 1.20 लाख की 600 बेडशीट भेंट की गई। इस पुनित कार्य हेतू भामाशाह का विधायक संयम लोढा ने आभार जताया

विधायक ने कहा कि राज्य के नागरिको को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। लेकिन आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता के लिए भामाशाहों की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है। पूर्व में भी कोविड संक्रमण के दौरान भामाशाहों ने मानवता को बचाने के लिए जो सहयोग किया था उसकी जितनी सराहना की जाये उतनी कम है। इसमें विदेश में निवास करने वाले प्रवासी राजस्थानी भी पीछे नही है।

इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अश्विनी कुमार मौर्य, उपनियंत्रक डाॅ. निहाल सिंह मीना भामाशाह ललीत प्रजापत एवं समाजसेवी प्रकाश प्रजापति मौजूद रहें।

Categories