खास खबर

सिरोही जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्ष, उमंग और उत्साह से मनाया गया, जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली

सिरोही 15 अगस्त। जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्ष,उमंग और उत्साह से मनाया गया।

अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

मार्च पास्ट में आर.ए.सी. दल, राज.पुलिस ( महिला बटालियन) , राजस्थान गृह रक्षक दल, सीनियर डिवीजन एनसीसी, एनसीसी महिला (एस डब्ल्यू), एसपीसी, बालिका रेंजर टुकड़ियों ने भाग लेकर लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य अतिथि द्वारा कोविड-19 माहमारी की द्वितीय लहर के दौरान किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यो के उपलक्ष्य में संभाग स्तरीय प्रशस्ति पत्र ( संभागीय आयुक्त , कार्यालय जोधपुर से प्राप्त ) अधिकारी एवं कर्मचारी 7 एवं जिले में इन्दिरा रसोई घर योजनान्तर्गत सर्वश्रेष्ठ एवं उत्तम कार्य करने पर जिला स्तर पर नगरपालिका आबूरोड के वेट केन्टिन संचालन पेमाराम का चयन को सम्मानित तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 जनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् शारीरिक शिक्षकों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन (योगा पर अधारित सामूहिक व्यायाम) का आयोजन किया गया। स्काउट एवं गाईड द्वारा रोल प्ले एवं शिक्षा विभाग के अध्यापक व अध्यापिका द्धारा वैक्सीनेशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मार्च पास्ट में प्रथम स्थान राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय सिरोही की सीनियर डिविजन एससीसी , द्वितीय स्थान एनसीसी महिला ( एस डब्ल्यू) एवं तृतीय स्थान बालिका उमावि सिरोही की बालिका रेंजर टीम रही , जिन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

राष्टगान के बाद समारोह समपन हुआ। डिस्ट्रीक सिरोही नाम फेजबुक पेज से इस समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना की गई। समारोह में मंच संचालन:-कार्तिकेय शर्मा व दिलीप शर्मा के द्धारा किया गया।

इस समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अति0 जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी , उपखंड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेडिया, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Categories