खास खबर

सिरोही जिले में दुर्घटनाओं से मरने वालों का आकडा, हत्याओं से बहुत ज्यादा - कल्याणमल मीणा पुलिस अधीक्षक

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

यातायात नियमों का पालन कर बचाये जीवन

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी ।प्रधानाचार्य अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के सक्षम दीप प्रज्वलन व अतिथि स्वागत सत्कार के साथ हुई ।

जिला पुलिस अधीक्षक मीणा ने सड़क दुर्घटना होने के कारण व बचाव पर प्रकाश डाला

तुलनात्मक अध्ययन विद्यार्थियों को बताया कि सिरोही जिले में हत्या से मरने वाले कम हैं , दुर्घटना से ज्यादा मरते हैं ।

सिरोही में सड़क दुर्घटना सत्र 2017 में 214 ,सत्र 2018 में 226 , सत्र 2019 में 248 हुई ।सड़क दुर्घटनाओं में सत्र 2017 में 262,सत्र 2018 में 322 व 2019 में अब तक 284 घायल हुये । सड़क हादसों में सत्र 2017 में 112 , सत्र 2018 में 138 , सत्र 2019 में अब तक 155 लोग मरे । सड़क दुर्घटनाएं तुलनात्मक 15 अगस्त तक वर्ष 2018 में 244 , वर्ष 2019 में 265 , घायल 2018 में 329, वर्ष 2019 में अब तक 297 व मृत्यु 2018 में 149 ,वर्ष 2019 में अब तक 159 हुई हैं ।जबकि सिरोही जिले में सत्र 2017 में 15 , सत्र 2018 में 16 वर्ष 2019 में अब तक 21 लोगों की हत्याकांड से मृत्यु हुई हैं ।व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने बताया सड़क दुर्घटनाएं अधिकांश लापरवाही व यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होती हैं ।कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस उप अधीक्षक ओमकुमार,वृत्ताधिकारी बुधाराम विश्नोई ,उप निरीक्षक ध्रुव प्रसाद , शीतल मारु , अनिता चव्हाण , देवीलाल , इन्द्रा खत्री गोपालसिंह राव , हेमलता रावल प्रतीक कुमार,कीर्ति कुमार, हरिश दवे सहित अनेक गणमान्य नागरिक ने वृक्षारोपण भी किया।विद्यालय के इन्द्रा खत्री , महेन्द्र कुमार , वर्षा त्रिवेदी , भंवरसिंह , प्रतिभा आर्य ,गोपालसिंह , ललिता देवन्दा ,देवीलाल कस्वां , विपिन गहलोत , रमेश कुमार , सुमन कुमारी , कल्पना चौहान , सहायक प्रशासनिक अधिकारी इन्दरसिंह सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा ।संस्था प्रधान नरेन्द्र सिंह सिंदल व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने सभी का आभार जताया।

Categories