खास खबर

सिरोही के बाहरी घाटा मोड पर पहाड़ी से टकराने पर ट्रक में लगी आग, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान

सिरोही के बाहरी घाटा मोड पर टाइल्स से भरे ट्रक में आग लग गई। रॉन्ग साइड चलते हुए ट्रक पहाड़ी से जा टकराया और आग लग गई। करीब घंटे भर तक ट्रक जलता रहा। इसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

कोतवाल राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ट्रक पिंडवाड़ा से सिरोही की ओर आ रहा था। ट्रक में टाइल्स भरी हुई थी। वन-वे का बोर्ड होने पर चालक अचानक ट्रक को रॉन्ग साइड की तरफ ले गया। इसके बाद घाटा मोड पर अनियंत्रित होकर ट्रक पहाड़ से जा टकराया। चालक ने स्थिति को भांपते हुए ट्रक से छलांग लगाकर जान बचाई। इसके बाद ट्रक में आग लग गई। हादसे में घायल ट्रक चालक अलवर निवासी जय किशन पुत्र कालूराम मीणा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एलएनटी की लापरवाही आई सामने

नेशनल हाईवे पर एलएनटी की ओर से आए दिन वन वे कर दिया जाता है। जिसे दूर से आ रहे ट्रक को वनवे की जानकारी नहीं होने कई बार बड़े-बड़े हादसे हो जाते है। जब ट्रक चालक अचानक पास में आने पर वनवे दिखाई देखता है तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाता है।

Categories