खास खबर

बिछडे बालक से मिल अभिभावक हुए भावुक, समिति का धन्यवाद दिया

सिरोही, 10 अगस्त, हरीश दवे। जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, रेल्वे पुलिस, आबूरोड, चाईल्ड लाईन के प्रयासों से बालक अंशु निवासी साझपुर जिला रेवाडी हरियाणा को बालक को सुपुर्द किया। बालक के पिता घटना से अवगत करवाते हुए बताया कि बालक 07 अगस्त को घर से चला गया था जिसे गाॅव में ढुडने पर नहीं मिलने से पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई, क्षेत्र में अधिक वर्षा होने से पिता ने आकाशा जाहिर कि बालक कहि डुब न गया हो। ऐसी स्थिति में बालक की आशा छोड चुके माता-पिता को जब बालक की जानकारी मिली तो पिता तुरन्त राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में उपस्थित हुए। बालक को जब पिता को सुपुर्द किया गया तो पिता ने भावुक होकर विभाग एवं समिति का धन्यवाद दिया। बालक की सुपुर्दगी के समय जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित ने पिता को सहानुभूति पूर्वक बालक को सम्भलवाया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रतन बाफना, सदस्य शशीकला मरडीया, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजाराम चैधरी एवं चाईल्ड लाईन काॅर्डिनेटर मनोहर सिंह के साथ विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Categories